नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। कर्मचारी चयन आयोग ने बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सचिवालय सुरक्षा बल, असम राइफल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में जीडी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी है।
एसएससी द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए योग्य भारतीय उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। एसएससी कांस्टेबल भर्ती 2023 के तहत कुल 45284 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं, जिनमें 40274 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए, 4835 पद महिला अभ्यर्थियों के तथा 175 पद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के शामिल हैं।
इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस एसएससी जीडी कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2023 के लिए कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट (www.ssc.nic.in) के माध्यम से 24 नवम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पात्रता मानदंड
- शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं / हाई स्कूल) उत्तीर्ण होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अधिकृत विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- शारीरिक मानक : एसएससी जीडी सिपाही भर्ती 2023 के लिए निर्धारित शारीरिक मानक निम्न प्रकार होगा :
- मानक पुरुष महिला
ऊंचाई 170 से.मी. 157 से.मी.
छाती 81 – 85 से.मी. N/A
वजन मेडिकल मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में
दौड़ 5 कि.मी. 24 मिनट में। 1.6 कि.मी. 08 मिनट 30 सेकंड में - आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए।
- राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
- एसएससी चयन प्रक्रिया : इस एसएससी जीडी कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2023 में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
- आवेदन शुल्क : अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क रु. 100/- निर्धारित किया गया है जिसका भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा। एससी/ एसटी और सभी महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।