नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। जून 2025 का महीना ओटीटी दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजन लेकर आया है। इस महीने थ्रिलर, एक्शन, कॉमेडी और रियलिटी शोज़ की जबरदस्त लाइनअप तैयार है। कई ऐसी बहुप्रतीक्षित फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ होने जा रही हैं, जिनका इंतज़ार लंबे समय से किया जा रहा था। हाल ही में सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्में भी अब ओटीटी पर स्ट्रीम के लिए तैयार हैं। अगर आप भी अपने वीकेंड को एंटरटेनिंग बनाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं जून 2025 में ओटीटी पर आने वाली सबसे चर्चित फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी डिटेल।
‘स्टोलन’ से खुलेगा जून का खाता
4 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘स्टोलन’ की स्ट्रीमिंग शुरू होगी। करण तेजपाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी और वर्धन शुभम की दमदार जोड़ी दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े रखने का वादा करती है।
6 जून को डबल धमाका
6 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जबरदस्त एक्शन फिल्म ‘जाट’, जो अप्रैल में थिएटर्स में धूम मचा चुकी है। इसी दिन प्राइम वीडियो पर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी ‘भूल चुक माफ’ भी दस्तक देगी, जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर चुकी है।
12 जून को दो बड़ी फिल्में होंगी रिलीज
12 जून से प्राइम वीडियो पर रियलिटी सीरीज ‘द ट्रेटर्स’ की शुरुआत होगी, जिसे करन जौहर होस्ट करेंगे। इसमें हर हफ्ते गुरुवार रात 8 बजे नया एपिसोड आएगा। इसी दिन इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ भी स्ट्रीम होगी, जो थिएटर्स में कमाल न दिखा पाई थी लेकिन OTT पर नया जीवन पा सकती है।
जलियांवाला बाग की अनकही दास्तान
13 जून को जियो होस्टार पर ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ रिलीज होगी। इस ऐतिहासिक ड्रामा में अक्षय कुमार और आर माधवन जैसे सितारे एक सच्ची घटना को परदे पर पेश करेंगे। फिल्म न्यायमूर्ति शंकरण नायर के संघर्ष को केंद्र में रखती है।
‘राणा नायडू’ का दूसरा सीजन भी तैयार
नेटफ्लिक्स पर इसी दिन यानी 13 जून को एक्शन और क्राइम से भरपूर ‘राणा नायडू’ का सीजन 2 भी स्ट्रीम होगा। पहला सीजन 2023 में आया था और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था। इस बार भी राणा और वेंकटेश दग्गुबती की जोड़ी जबरदस्त हंगामा मचाने को तैयार है।
कपिल शर्मा की वापसी
21 जून को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर शुरू हो रहा है। कपिल शर्मा के साथ-साथ अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक जैसे फेवरेट कॉमेडियन्स फिर से लोगों को हंसाने के लिए आ रहे हैं।
‘स्पेशल ऑप्स 2’ का भी इंतजार
नीरज पांडे की सुपरहिट सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ का दूसरा सीजन भी जून में प्राइम वीडियो पर आने वाला है, हालांकि इसकी तारीख का ऐलान अब तक नहीं हुआ है। के के मेनन और करण टैकर जैसे सितारों के दमदार परफॉर्मेंस से भरपूर ये सीरीज एक बार फिर जासूसी की दुनिया में ले जाएगी।
ये फिल्में सिनेमाघरों में होंगी रिलीज?
जून 2025 में सिनेमाघरों में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि इस महीने 6 बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ से शुरुआत होगी, जिसे मणि रत्नम ने निर्देशित किया है। इसके बाद ‘हाउसफुल 5’, ‘सितारे जमीन पर’, ‘कुबेरा’, ‘मां’ और ‘ज्ञानवापी फाइल्स’ दर्शकों को मनोरंजन का तगड़ा डोज़ देंगी।