- जाट शिक्षा सभा के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने कराया पद ग्रहण
जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: जनता वैदिक कालेज बड़ौत में काफी समय से खाली पड़े स्थाई प्राचार्य पद पर उच्च शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा नियुक्त किए गए प्राचार्य डा. जयकुमार सरोहा ने पदभार ग्रहण कर लिया। महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने शनिवार को स्थाई प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण किया।
डा. जयकुमार सरोहा इससे पूर्व एसडी कालेज गाजियाबाद में राजनीति शास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर थे। डा. जय कुमार सरोहा जनता वैदिक कालेज बडौत के पुरातन छात्र हैं। वह एमएम कालेज खेकडा में प्राध्यापक के रूप में कार्य कर चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने संस्था के प्रति पूर्णतया समर्पण के भाव से कार्य करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि संस्था में विद्यार्थियों की शैक्षिक योग्यता का समृद्ध करने हेतु कोई भी कसर नहीं छोड़ी जायेगी। यहां के विद्यार्थियों के भविष्य के लिए पूर्वजों ने इस संस्था का निर्माण कर एक विशिष्ट उपहार प्रदान कर रखा है।
वह अपने उन बुजुर्गो के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों को का विश्वास हासिल करने का पूरा प्रयास करेंगे। संस्था के उत्थान के लिए शत-प्रतिशत से अधिक देने का प्रयास होगा। इस संस्था के प्रति समर्पित भाव से सेवा करेंगे। छात्र नेता गौरव बड़ौत ने कहा कि डा. जयकुमार के जेवी कालेज का प्राचार्य बनने से अब संस्था और कीर्तिमान स्थापित करेगी। उनका व्यवहार व अनुशासन अच्छा रहेगा।
इस दौरान महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्रपाल सिंह लोहड्डा ने डा. जयकुमार सरोहा को कार्यभार ग्रहण कराया।इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष बुद्ध सिंह, उपमंत्री श्योदान तोमर, लेखा परीक्षक यतेन्द्र सिंह, सदस्य देवेन्द्र सिंह मलकपुर, अरूण मान, भोपाल सिंह, संस्थापक सदस्य महक सिंह, पूर्व प्राचार्य डा. अरूण सौलंकी, पूर्व डा. नरेन्द्र सिंह, मुख्य नियन्ता डा. विनय कुमार, डा. प्रताप चैधरी, कार्यालय अधीक्षिका डा.पूनम मलिक, रवित कुमार लेखाकार, गुलबीर सिंह, बाबूराम, श्रीपाल कुमार, अन्तरिक्ष कुमार आदि उपस्थित रहे।