Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutज्योति कुमार ने कैंट बोर्ड सीईओ का कार्यभार संभाला

ज्योति कुमार ने कैंट बोर्ड सीईओ का कार्यभार संभाला

- Advertisement -
  • नवागतुक सीईओ ने कैंट बोर्ड के अधिकारियों से प्राप्त किया परिचय

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कैंट बोर्ड के नये सीईओ ज्योति कुमार ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। दोपहर में ज्योति कुमार कैंट बोर्ड आॅफिस पहुंचे, जहां पर कार्यवाहक सीईओ हरेंद्र सिंह से कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद नवागतुक सीईओ ने कैंट बोर्ड के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों का पालन किया जाएगा। जीरो टोलरेंस पर काम होगा।

08 16

इसमें किसी तरह की लापरवाही हुई तो विभागीय कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में नवेन्द्रनाथ का सीईओ पद से स्थानांतरण पुना में पदोन्नति के साथ हुआ था। उनके बाद डीईओ हरेन्द्र सिंह को कार्यवाहक सीईओ बनाया गया था। इससे पहले ज्योति कुमार जालंधर में सीईओ के पद पर तैनात थे तथा 2011 बेच के अधिकारी हैं। चार्ज लेने के बाद ज्योति कुमार विश्राम करने के लिए चले गए। रात्रि में वह मेरठ आये थे। अब विधिवत रूप से शनिवार से कार्य आरंभ करेंगे।

सात दिन: बर्खास्तगी…फिर बहाली

कैंट बोर्ड में एक सप्ताह बड़ा ही उथल-पुथल भरा रहा। तत्कालीन कैंट बोर्ड सीईओ नवेन्द्र नाथ ने सफाई निरीक्षक योगेश यादव को बिना नोटिस, बिना चार्जशीट दिये बर्खास्त कर दिया था। यह कदम तब उठाया, जब उनका तबादला हो गया था, लेकिन कार्यभार छोड़ने से पहले जाते-जाते नवेन्द्रनाथ ने सफाई निरीक्षक योगेश यादव को बर्खास्त कर दिया था।

बर्खास्तगी की इस कार्रवाई का योगेश यादव को भी तब पता चला, जब नवेन्द्र नाथ सीईओ का कार्यभार छोड़कर चले गए थे। इस बीच में कार्यवाहक सीईओ हरेन्द्र सिंह के पास चार्ज रहा तो उन्होंने योगेश यादव की बर्खास्तगी के आदेश निरस्त कर फिर से योगेश यादव को ज्वाइनिंग करा दी। यह उठापटक का खेल एक सप्ताह तक चला। हालांकि अब वर्तमान में योगेश यादव को बहाली मिल गई हैं।

योगेश यादव ने डोर-टू-डोर कूडा उठाने के टेंडर पर सवाल उठाये थे। इसकी शिकायत भी की गई थी, जिसमें करोड़ों का घोटाला होना बताया गया था। इस मामले में तत्कालीन सीईओ नवेन्द्र नाथ पर भी भ्रष्टाचार के छीटें पड़ रहे थे, जिसके चलते ही नवेन्द्र नाथ ने योगेश को तत्काल प्रभाव से बिना नोटिस और चार्जशीट दिये ही बर्खास्त कर दिया था। इसके अलावा सुशील कुमार कंपाउडर को भी बहाली दे दी गई। सुशील कुमार भी लंबे समय से सस्पेंड चल रहे थे। कैंट अस्पताल में सुशील कपाउंडर के पद पर कार्यरत थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments