Thursday, August 22, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबार-बार बनती और टूटती है काली पल्टन की सड़क

बार-बार बनती और टूटती है काली पल्टन की सड़क

- Advertisement -
  • शिवरात्रि के लिए मंदिर समिति ने किए पुख्ता इंतजाम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कांवड़ यात्रा को लेकर शासन प्रशासन से लेकर काली पलटन मंदिर समिति समेत तमाम संस्थाएं तैयारियां में लगी हैं। मंदिर समिति ने शिवरात्रि पर कांवड़ियों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी, लेकिन इस बात पर चिंता जतायी कि काली वेस्ट एंड रोड बालाजी मंदिर से लेकर काली पलटन मंदिर तक की सड़क की कोई सुध लेता नजर नहीं आ रहा है। यह सड़क दर्शन एकेडमी के सामने से एक बार फिर से उधड़ गयी है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ। लोगों ने जानकारी दी कि साल में कई बार यह सड़क बनती और उधड़ती है। दरअसल, इसके पीछे वजह घटिया निर्माण सामग्री नहीं बल्कि यहां से भरने वाला पानी है। यहां पानी की निकासी का कोई माकूल इंतजाम न होने की वजह से साल में कई बार यह सड़क टूटती है। पिछली बार कैंट विधायक अमित अग्रवाल के प्रयासों से इसका निर्माण संभव हो सका है, लेकिन एक बार फिर यह सड़क उधड़नी शुरू हो गयी है।

पांच लाख कांवड़ियां पहुंचेंगे

काली पलटन मंदिर पर जलाभिषेक के लिए शिवरात्रि पर इस बार पांच लाख कांवड़ियां पहुंचने की उम्मीद है। बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर ने शिवरात्रि की तैयारियां शुरू कर दी हैं। समिति के अध्यक्ष सतीश सिंघल ने कहा कि मंदिर पर लाइटों से विशेष प्रकार की सजावट की जाएगी। 22 जुलाई तक यह ऐसे ही सजा रहेगा। जलाभिषेक के लिए इस बार दोहरी बैरिकेडिंग होगी। लेटकर कांवड़ लाने वालों के लिए एक अलग मार्ग की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर के बाहर प्रसाद के स्टाल व जलाभिषेक के लिए लगभग एक हजार लोटों की व्यवस्था की गई है। शिवरात्रि पर पूरी रात मंदिर खुला रहेगा। शिवरात्रि पर तीन बार आरती होगी। गरुड़ द्वार से जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का प्रवेश व निकासी नंदी द्वार से होगी।

कांवड़ यात्रा में और बढ़ेगी ई-रिक्शा की मुसीबत

कांवड़ यात्रा के दौरान शहर पर ई-रिक्शाओं की मुसीबत और बढ़Þने वाली है। दरअसल, पहले तो रोड के कट से होकर ई-रिक्शाएं कहीं भी निकल जाती थीं, लेकिन अब बेगमपुल चौराहे से यदि दिल्ली रोड की ओर चलें तो सोतीगंज, रोडवेज भैंसाली डिपो, दिल्ली रोड जलीकोठी चौराहा, केसरगंज तिराहा, केसरगंज पुलिस चौकी तिराहा, डीएन कालेज रेलवे रोड चौराहा, ईदगाह चौराहा ऐसी ये तमाम जगह हैं

जहां ई-रिक्शाओं के झुंड सोमवार से लगने शुरू हो गए। रोड पर इनका कब्जा है। अन्य वाहनों के लिए मुसीबत खड़ी हो गयी। इन्हें रोड से आगे करने या हटाने के बजाए पुलिस वाले भी अभी हाथ बांधे खडेÞ हैं। इनकी मुसीबत दिल्ली रोड पर कुछ खास चौराहों तक ही सीमित नहीं है। बल्कि यह मुसीबत अब गली मोहल्लों व पहले से अतिव्यस्त माने जाने वाले शहर के बाजारों में भी दाखिल हो रही है। सबसे बुरी दशा उन गलियों की है जहां से आमतौर पर इस प्रकार का टैÑफिक नहीं गुजरता।

एसएसपी से मिलेंगे

सदर गंज बाजार के कई व्यापारियों ने जानकारी दी कि ई-रिक्शाओं की मुसीबत को लेकर पहले भी एसपी सिटी से मिल चुके हैं। यहां के व्यापारी व व्यापार संघ के मंत्री अंकित मनु ने बताया कि पूर्व में एसपी टैÑफिक को बुलाकर यहां का हाल दिखाया गया था, लेकिन अब तो पहले से ज्यादा बुरी दशा हो गयी है। कोतवाली थाना के खंदक बाजार में भी ई रिक्शाओं की वजह से मुसीबत उठानी पड़ रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments