Sunday, July 27, 2025
- Advertisement -

शिक्षा के उन्नयन में बेटियों के लिए वरदान है कन्या सुमंगला योजना

  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कार्यक्रम
  • समाज के विकास में बेटियों का महत्वपूर्ण स्थान

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: जनपद में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल में उच्चतम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को तथा इस योजना के अन्तर्गत बालिका शिक्षा को बढावा देने वाले प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक सैकेण्ड्री स्कूलों तथा राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाध्यापकों को विकास भवन सभागार में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ, अध्यक्ष जिला पंचायत माँगेराम चौधरी व मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष माँगेराम चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से मेधावी बेटियां लाभान्वित हो रही है। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना बेटियों की शिक्षा और उनके उज्जवल भविष्य के लिए बेहद कारगर है।

मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने बेटी बचाओे बेटी पढ़ाओ योजना पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के विषय में जानकारी प्रदान की। बताया कि आज के समय में महिलाओं व बालिकाओं द्वारा सभी क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे हैं।

जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय द्वारा उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, कन्या भ्रुण हत्या अधिनियम, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम में उल्लिखित प्रावधानों की जानकारी प्रदान की।

उन्होंने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य), पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तथा सखी-वन स्टॉप सेन्टर योजना के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी द्वारा बालिकाओं को पुष्टाहार के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए गर्भवती महिलाओं को पूरक आहार के विषय में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में नेहा शर्मा, जूली सिंह, रोबिन सैनी, रूपा हरित, रीना व काफी संख्या में बालक एवं बालिकाओं के साथ-साथ अध्यापक एव अध्यापिकाएँ, आँगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ उपस्थित रही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मल्टी टैलेंटेड हैं मैडोना

1 अक्टूबर 1992 को जन्मी मैडोना सेबेस्टियन साउथ फिल्म...

आदित्य श्रीवास्तव को ‘सत्या’ से मिली पहचान

छोटे पर्दे के सबसे ज्यादा पॉपुलर क्राइम शो 'सीआईडी'...

‘अक्का’ के जरिये होगा कीर्ति सुरेश का ओटीटी डेब्यू

तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम...

‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आएंगी जेमी लिवर

19 अक्टूबर 1987 को कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लिवर...
spot_imgspot_img