नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। करीना कपूर और सैफ अली खान को इस साल 12 वर्ष पूरे हो जाएंगे। दोनों कपल ने 2012 में शादी की थी। वहीं, कपल के अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे से प्यार जताते देखा जाता है। साथ ही फैंस भी इस जोड़ी को पंसद करते हैं। हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने अपने पति सैफ अली खान के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की है।
दरअसल, करीना ने भी अपने रिश्ते को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी उनके लिए एक-दूसरे के लिए समय निकालना भी मुश्किल हो जाता है। इसको लेकर एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सैफ अली खान एक बार सुबह 4:30 बजे आए और सो गए, जबकि वह काम पर चली गईं। उठने के बाद सैफ एक शूटिंग के लिए चले गए, जबकि वह अगले दिन बैंकॉक जाने की तैयारी कर रही थीं।
करीना बोलीं एक दूसरे को देख भी नहीं पाते
अभिनेत्री ने कहा कि ज्यादातर समय वो एक दूसरे को देख नहीं पाते हैं, भले ही वो एक ही घर में रहते हैं। अभिनेत्री ने कहा कि दोनों के लिए समय का संतुलन बनाना काफी मुश्किल है। दोनों कैलेंडर के साथ बैठ कर एक दिन तय करते हैं, जब वह साथ वक्त बिताना चाहते हैं। अभिनेत्री ने कहा कि ये एक ही घर में दो कलाकार होने का एक विपरीत प्रभाव है। करीना ने कहा कि वह ज्यादातर बार एक दूसरे के साथ समय बिताने को लेकर लड़ते हैं, जब वह एक दूसरे से मिल नहीं पाते हैं।
झगड़ों के पीछे एक दिलचस्प कारण
अभिनेत्री ने झगड़ों के पीछे का एक दिलचस्प कारण बताते हुए कहा कि सैफ 16 डिग्री सेल्सियस चाहते हैं, जबकि वह 20 डिग्री चाहती है, लेकिन वह 19 डिग्री पर मान जाते हैं। बात करें दोनों के वर्क फ्रंट की तो करीना ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में नजर आने वाली हैं। इसे हंसल मेहता निर्देशित कर रहे हैं। इसके अलावा वह ‘सिंघम अगेन’ में भी नजर आने वाले हैं। वहीं, सैफ अपनी आगामी फिल्म ‘देवरा’ से तेलुगु डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्ममें वह जूनियर एनटीआर के साथ नजर आने वाले हैं।