दातों से 125 किलो वजन उठाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड किया कायम
जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: करनावल के पिता-पुत्र की तिगड़ी ने फिर कमाल कर दिखाया है। करनावल के योग गुरु के नाम से मशहूर पिता-पुत्रों ने हाल ही में इटली में दांतों से रिकॉर्ड 125 किलो वजन उठाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने में सफलता पा ली है। तीन दिन पहले ही कस्बा करनावल निवासी विकास स्वामी, अनमोल स्वामी व आदित्य स्वामी तीनों पिता-पुत्र इटली में प्रतियोगिता में भाग लेने के रवाना हुए थे।
शुक्रवार को संपन्न इस गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रतियोगिता में दांतों से 125 किलो वजन उठाकर कस्बे और देश का नाम रोशन करते हुए तीन पिता-पुत्रों की तिगड़ी ने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम सुनहरे अक्शरो में दर्ज कराने में सफलता पाई है। जैसे ही यह खबर कस्बे तक पहुंची कस्बें में खुशी की लहर दौड़ गई। परिवारों ने बताया कि पहले ही अटेम्प्ट में 26 पॉइंट कुछ सेकंड ही होल्ड कर पाए थे और फिर दूसरा अटेम्प्ट किया उस पर 35 पॉइंट 57 सेकंड होल्ड किया और इस प्रतियोगिता में गिनीज बुक को वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर लिया।
इससे पहले बताते चलें कि करनावल की पूजा नाम की तिगड़ी ने भी कस्बे का नाम रोशन कर दिखाया था। अब पिता-पुत्र की तिगडी द्वारा कस्बे का एक बार फिर नाम रोशन किए जाने पर कस्बे के लोग काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।