- कैराना, शामली समेत संवेदनशील कस्बों में पुलिस तैनात
जनवाणी संवाददाता |
शामली: पैगंबर की शान में गुस्ताखी के बाद कई जनपदों में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा की तबिश अभी भी है। जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान धार्मिक स्थलों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। अधिकारियों ने भी लगातार नजर बनाए रखी।
पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब की शान में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने अभद्र टिप्पणी की थी। जिसका गुस्सा कई जनपदों में जुमे की नमाज के बाद हिंसा के रूप में देखने को मिला था। इसके अलावा अग्नीपथ योजना को लेकर जगह-जगह हो रहे बवाल के मद्देनजर भी पुलिस प्रशासन अलर्ट है।
शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान संवेदनशील कस्बों में धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस बल तैनात रहा। शामली शहर के दिल्ली रोड तैमूरशाह मदरसा, बड़ा बाजार स्थित जामा मस्जिद और मिश्रित आबादी वाली मस्जिदों के बाहर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे।