- बच्चा शमशान में गांव का गंदा पानी जमा होने से रोष
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: कांधला के गांव असदपुर जिडाना निवासी कृष्ण कुमार की पत्नी पिंकी को प्रसव पीड़ा के चलते शामली के एक प्राइवेट नर्सिंम होम में भर्ती कराया गया था। जहां पर पिंकी ने एक पुत्री को जन्म दिया। जन्म के कुछ समय बाद ही नवजात ने दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। नवजात की मौत के बाद परिजन उसे लेकर गांव में पहुंचे। इसके बाद नवजात को दफनाने के लिए बच्चों के श्मशान में लेकर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव प्रधान हारूण के हठार्मिता के कारण गांवों के तालाबों पर दबंगों ने कब्जा कर गांव का गंदा पानी बच्चों के शमशान में छोड़ दिया है। जिससे वहां दलदल की स्थिति बन गई है। पूरे शमशान में कही नवजात का शव दफनाने की जगह ना मिलने पर ग्रामीणों ने फोन पर प्रधान हारूण से सम्पर्क किया तो प्रधान ने बताया कि वह वर्तमान में गांव से बाहर है। ग्रामीणों का आरोप है कि मामले की शिकायत करने पर गांव प्रधान ने उनके साथ अभद्रता करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान उसे वोट नहीं दिए थे। इसलिए अपनी समस्या के समाधान के लिए जहां वोट दिए थे उसी प्रत्याशी के पास जाओ। प्रधान के व्यवहार से ग्रामीणों में रोष फैल गया।