जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह एक बार फिर पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी स्थित पवन सिंह के सेलिब्रिटी अपार्टमेंट पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। ज्योति का आरोप है कि उन्हें पति से मिलने नहीं दिया जा रहा और पुलिस उन पर थाने चलने का दबाव बना रही है।
क्या है मामला?
ज्योति सिंह रविवार को पवन सिंह के फ्लैट पर मिलने पहुंचीं, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोक दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान ज्योति भड़क उठीं और पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाने और धमकाने का आरोप लगाया।
ज्योति ने मौके का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में वह पुलिस से बहस करती नजर आ रही हैं। उनका कहना है “मैं अपने पति के घर आई हूं, मुझे यहां रहने का अधिकार है। अगर मुझ पर थाने चलने के लिए दबाव बनाया गया, तो मैं जहर खा लूंगी।”
ज्योति का आरोप: पुलिस बना रही दबाव, इंस्पेक्टर दे रहे धमकी
वीडियो में ज्योति ने दावा किया कि पुलिस उन्हें जबरन थाने ले जाना चाहती है और इंस्पेक्टर उन्हें फोन पर धमका रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी भी हालत में पवन सिंह से मिले बिना वापस नहीं जाएंगी।
पवन सिंह के भाई ने की हस्तक्षेप, फिलहाल फ्लैट के अंदर हैं ज्योति
पुलिस के पहुंचने से पहले ही पवन सिंह के भाई मौके पर पहुंचे और ज्योति को बुलाकर फ्लैट के अंदर ले गए। इसके बाद स्थिति कुछ हद तक शांत हुई। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच विवाद चल रहा है, और इस मामले को लेकर पहले भी शिकायतें सामने आ चुकी हैं।
डीसीपी का बयान?
डीसीपी अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि “पुलिस केवल गार्ड की सूचना पर मौके पर पहुंची थी। हमने कोई दबाव नहीं बनाया। यह एक पारिवारिक मामला है, जिसे संवेदनशीलता से हैंडल किया जा रहा है।”
पहले भी सामने आ चुके हैं विवाद
गौरतलब है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के वैवाहिक संबंधों में लंबे समय से तनाव चल रहा है। पहले भी दोनों के बीच कानूनी और व्यक्तिगत विवाद की खबरें सामने आती रही हैं।

