Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsकेरल के राज्यपाल ने कही बड़ी बात, कर दिया सतर्क

केरल के राज्यपाल ने कही बड़ी बात, कर दिया सतर्क

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में एक व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि लोकतंत्र, स्वतंत्रता और एकता सबसे अनमोल हैं और इनकी रक्षा के लिए लगातार सतर्क रहने की आवश्यकता है। अज्ञानता शांति की असली दुश्मन है और प्रगति के लिए लोगों के बीच एकता बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा, आपका लोकतंत्र अनमोल है क्योंकि इसके बिना आपका कोई अधिकार नहीं है, आपकी स्वतंत्रता अनमोल है क्योंकि गुलामी का जीवन कोई जीवन नहीं है। आपकी एकता अनमोल है क्योंकि इसके बिना आप प्रगति नहीं कर सकते। यह कोई अच्छी बात नहीं है कि हम आजादी के 75 साल बाद भी सबके भारत की बात कर रहे हैं। इसका मतलब है कि कहीं न कहीं हमारे पास एकता की भावना की कमी है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी अपनी परंपरा हमें बताती है कि अन्य या दूसरे की भावना हमेशा भय को जन्म देती है। भय हमेशा नफरत को जन्म देता है और नफरत हिंसा की ओर ले जाती है। इस तरह एक दुष्चक्र जन्म ले लेता है। इसके बाद आरिफ मोहम्मद खान ने गांधीनगर में उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) में वैश्विक शांति और स्थिरता विषय पर भी व्याख्यान दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments