जनवाणी संवाददाता |
नूरपुर: घर से दिल्ली सजावट का सामान लेने दिल्ली जाने की बात कहकर निकले युवक का शव हापुड़ के जंगल में मिलने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो गांव में आक्रोश का लावा फूट पडा। ग्रामीणों ने हत्यारों का पता लगाकर गिरफ्तारी न होने तक शव का अंतिम संस्कार न करने निर्णय ले लिया। गांव में आक्रोश फैलने की सूचना पाकर सीओ और कई थानों का पुलिस फोर्स गांव पहुंच गया। क्षेत्रीय विधायक समेत विभिन्न दलों के नेता भी वहां पहुंचे।
नेताओ और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाकर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी किया। करीब दस घंटे चले हंगामे के बाद दोपहर दो बजे मामला शांत होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1