- किसानों ने खाप के निर्णय को नकारा, धरने पर डटे रहने का लिया निर्णय
जनवाणी संवाददाता |
बडौत: कृषि कानूनों को लेकर बडौत में राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी पर चल रहे धरने के बीच पहुँची डीएम को किसानों ने ज्ञापन दिया। गन्ना भुगतान, बिजली बिल समेत अन्य मांगों को डीएम ने पूरा करने का आश्वासन दिया। डीएम द्वारा धरना समाप्त करने की अपील किये जाने के बाद खाप चौधरियों ने धरना समाप्त कर सिंघु बॉर्डर पर जाने का निर्णय लिया।
देशखाप, थाम्बा, चौबीसी समेत दूसरी खाप के मुखियाओं के नेतृत्व में अधिकांश किसान धरना छोड़ सिंघु बॉर्डर के लिए निकल पड़े, लेकिन इस निर्णय से किसान दो फाड़ हो गए। किसान यूनियन के नेताओं के आह्वान पर काफी संख्या में किसानों ने धरना जारी रखा।
पुलिस ने इन सभी किसानों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन किसान नहीं माने। खाप चौधरियों के धरना समाप्त करने के लिए गए निर्णय को पूरी तरह से किसान यूनियन व दूसरे किसानों ने नज़रंदाज़ कर दिया। इससे किसान भी दो फाड़ हो गए है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने धरने के पहले ही दिन से खाफ चौधरियों पर कसना शुरू कर दिया था शिकंजा।आखिरकार प्रशासनिक अधिकारियों की नीति किसानों में फूट डालने में कामयाब हुई। चौधरियों के जाने बाद धरने पर बैठे किसानों को पुलिस जबरन उठाने की बना रही हैं रणनीति।