जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: खेलो इंडिया के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र पर साई ने कोच की नियुक्ति कर दी है। जौहड़ी केंद्र पर अमोल प्रताप सिंह व मेरठ के गॉडविन पब्लिक स्कूल के केंद्र पर अमित राणा की नियुक्ति हुई है।
जौहड़ी राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजपाल सिंह ने बताया कि प्रतिभाओं को तराशने के लिए साईं के खेलो इंडिया योजना के तहत राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केंद्रों का एक अक्टूबर से संचालन शुरू किया गया है। इन केंद्रों पर कोच की नियुक्ति के लिए 7 से 10 सितंबर तक चयन समिति द्वारा साक्षात्कर लिए गए थे।
प्रदेश में विभिन्न खेलों के लिए समिति द्वारा चयनित कोच की सूची दिल्ली साई मुख्यालय भेजी गई थी। जहां से अप्रूवल मिलने के बाद साई के लखनऊ स्थित रीजनल सेंटर द्वारा चयनित कोच की सूची जारी की गई। जिसमें जौहड़ी की बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज पर शुरू हुए केंद्र के लिए मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी अमोल प्रताप सिंह की बतौर कोच नियुक्ति हुई है। जबकि दाहा निवासी अमित राणा की मेरठ के गॉडविन पब्लिक स्कूल में शूटिंग केंद्र पर कोच के रूप में नियुक्ति हुई है।