Friday, March 29, 2024
HomeEducation19 अक्टूबर से शुरु होगी बीएड काउंसिलिंग

19 अक्टूबर से शुरु होगी बीएड काउंसिलिंग

- Advertisement -
  • 11 नवंबर से पूल काउंसिलिंग की तैयारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लखनऊ विवि द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 की काउंसिलिंग 19 अक्टूबर से शुरु होगी। बता दें कि अभी कुछ संस्थानों में स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ हैं, जिसकी वजह से काउंसिलिंग तिथि देरी से जारी की गई है। काउंसिलिंग 19 से शुरु होकर 8 नवंबर तक चलेगी।

9 नवंबर से बीएड का नया सत्र शुरु कर दिया जाएगा। काउंसिलिंग के बाद खाली रहने वाली सीटों को पूल काउंसिलिंग के माध्यम से भरा जाएगा। लखनऊ विवि की ओर से पूल काउंसिलिंग की तिथि भी जारी कर दी गई है। बीएड पूल काउंसिलिंग 11 से 18 नवंबर के बीच होगी। काउंसिलिंग के बाद खाली रहने वाली सीटों को आठ दिन के अंदर भरा जाएगा। यदि फिर भी सीटें खाली रहती है तो 23 से 26 नवंबर के बीच सीधे काउंसिलिंग से प्रवेश होंगे।

बता दें कि चौधरी चरण सिंह विवि से संबंधित मेरठ और सहारनपुर मंडल से संबंधित 440 बीएड कॉलेजों में 45 हजार से अधिक सीटों पर बीएड में प्रवेश होने है। काउंसिलिंग तीन चरणों में होगी। पहला चरण 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगा और 9 नवंबर से बीएड कॉलेजों का नया सत्र शुरु हो जाएगा।

काउंसिलिंग प्रक्रिया में केवल वहीं छात्र प्रवेश ले सकेंगे जिन्होंने बीएड प्रवेश परीक्षा पास की है। बिना प्रवेश परीक्षा वाले छात्रों का प्रवेश नहीं लिया जाएगा। वहीं अल्पसंख्यक कॉलेजों में बीएड प्रवेश के लिए जल्द तिथि जारी कर दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार अल्पसंख्यक कॉलेजों में प्रवेश के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन को काउंसिलिंग के साथ ही विंडो खोलने की तैयारी है। अल्पसंख्यक कॉलेजों में 50 फीसदी सीटों पर बिना एंट्रेस सीधे प्रवेश का प्रावधान है। जबकि बाकी 50 फीसदी सीटें काउंसिलिंग से भरी जाती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments