- सपा नेता किरतपुर नपा अध्यक्ष के घेर में पकड़ी गई थी गोकशी
- आरोपियों को बंदी बनाने के लिए सूचना देने पर भी 25 हजार रुपये का इनाम
- गिरफ्तारी न होने पर होगी कुर्की की कार्रवाई, चेयरमैन के घर पर नोटिस चस्पा
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: किरतपुर नगर पालिका चेयरमैन व सपा नेता अब्दुल मन्नान के घेर में हो रही गोकशी मामले में फरार चेयरमैन सहित चार पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया जाएगा।
उधर पुलिस कोे मौके से 12 जीवित गाय, भैंस, अवैध शस्त्र, गोकशी के उपकरण व गोवंशीय अवशेष मिले थे। उधर आरोपियों की सूचना देने पर भी 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। बुधवार को पुलिस ने चेयरमैन के घर पर गिरफ्तारी के नोटिस चस्पा किए।
गत 18 सितंबर को जिले के थाना किरतपुर, नांगलसोती और नजीबाबाद पुलिस सपा नेता/ किरतपुर के नगर पालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान के घेर में गो कटान की सूचना पर छापा मारा था। पुलिस ने अब्दुल मन्नान के घेर से मोहल्ला लुकमानपुरा निवासी मोहम्मद हारून पुत्र मोहम्मद तहसीन, मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद यूनुस, मोहल्ला मीठा शहीद निवासी तारिक पुत्र खुर्शीद, ताजिर पुत्र खुर्शीद, तालिब पुत्र अतीक व मोहल्ला पठानपुर निवासी मोहम्मद शानू पुत्र मोहम्मद अय्यूब को गिरफ्तार किया था।
जबकि नगर पालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान पुत्र अब्दुल रिजवान, मोहल्ला मीठा शहीद निवासी अतीक कुरैशी पुत्र मोहम्मद रफीक, फरीद पुत्र रफीक व गांव लाडपुरा निवासी बाशिद पुत्र बुंदू कुरैशी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके से 12 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, चार गाय, तीन भैंस, चार कटरे, एक बछड़ा, चार जबड़े गोवंशीय, छह सींग गाय/भैंस, एक बोरा गोवंशीय अवशेष, तीन चापर, दो रस्सी, दो छुरी, एक लकड़ी का गुटका आदि बरामद किए थे। पुलिस ने गोवध व शस्त्र अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की थी।
एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि गौकशी मामले में फरार आरोपियों के एनबीडब्लू जारी किए गए हैं। गिरफ्तारी न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बुधवार को न्यायालय से अनुरोध कर किरतपुर चेयरमैन अब्दुल मन्नान सहित चारों आरोपियों को भगौड़ा घोषित कराते हुए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषणा की जाएगी। इसके अलावा इनकी सूचना देने पर भी 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।