- कलक्ट्रेट सभागार में पर्यावरण को लेकर बैठक आयोजित की
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को पर्यावरण को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। डीएम ने सभी नगर निकाय के ईओ को आदेश दिए कि वह जमीन को चिह्नित करें, ताकि वहां हरियाली लायी जा सकें। इसमें लापरवही न बरतने की हिदायत दी।
कलक्ट्रेट सभागार में डीएम शकुन्तला गौतम ने जनपद के एसडीएम, तहसीलदार व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ नगर निकायों की प्रगति का अनुश्रवण किए जाने के संबंध में आवश्यक बैठक की। निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में आठ निकाय हैं, जिसमें से पांच निकायों में ही भूमि की उपलब्धता है।
इसमें छपरौली, बागपत, खेकड़ा अन्य निकायों के लिए भी भूमि चिन्हित करें। जिलाधिकारी ने कहा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम तहसीलदार व नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि राजस्व वसूली के संबंध में अब प्रत्येक सप्ताह बुधवार को अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी।
उन्होंने कहा राजस्व वसूली में तीव्रता लाई जाए और तहसीलदार क्षेत्रों में भृरमण के लिए निकले। जमीन चिह्नित करने में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। क्योंकि उनका उद्देश्य हरियाली लाना है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, समस्त एसडीएम आदि उपस्थित रहे।