जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हुआ। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर खेला गया। इस मैच में आरसीबी को हर हाल में जीत दर्ज करनी थी और टीम इसके करीब भी पहुंच गई थी, लेकिन केकेआर ने गेंदबाजों की बदौलत हारी हुई बाजी अपने नाम की और वह तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। दूसरी ओर, आरसीबी की यह सातवीं हार है और उसके लिए आगे ही राह बेहद कठिन हो गई है।