Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment NewsBollywood Newsजानें गुल पनाग की मॉडल से कमर्शियल पायलट बनने की कहानी

जानें गुल पनाग की मॉडल से कमर्शियल पायलट बनने की कहानी

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक अपना सफर तय कर चुकीं गुल पनाग का जन्म 3 जनवरी 1979 को चंडीगढ़ में हुआ था। गुल पनाग का असली नाम गुलकीरत कौर पनाग है। गुल पनाग ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की। आज वह अपना जन्मदिन मना रही हैं। गुल आज के दौर में कई महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। भारत की सबसे खूबसूरत महिला का ख़िताब जीतने वाली गुल ने आसमान पर भी तब कब्जा कर लिया, जब वह सर्टिफाइड कमर्शियल पायलट बनीं।

18 3

उन्होंने साल 1999 में मिस इंडिया और मिस ब्यूटीफुल का ख़िताब अपने नाम किया। उसके बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स में भी हिस्सा लिया, लेकिन वहां वह ज्यादा आगे ना जा सकी। गुल पनाग अपनी खूबसूरत स्माइल के लिए मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।

17 3

बता दें कि बॉलीवुड में भी गुल ने अलग-अलग फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई। धूप, डोर, मनोरमा-सिक्स फीट अंडर और टर्निंग 30 जैसी फिल्मों ने उन्हें बेहतरीन अदाकारा साबित कर दिया।

13 2

गौरतलब है कि गुल को बाइक चलाना इतना पसंद हैं कि उनकी शादी में सभी बराती बाइक पर ही आए थे। इस नई चीज को देखकर यह कहा जा सकता है कि गुल की शादी की तस्वीरों ने उस समय आज की मॉडर्न ब्राइड का ट्रेंड सेट किया।

15 4

अपनी शादी की तस्वीरों में गुल कभी बाइक पर बैठीं नजर आईं तो कभी खुलेआम अपने पति को किस करती नजर आईं। उनकी विदाई किसी डोली या कार में नहीं, बल्कि बाइक पर हुई थी। साल 2016 में गुल ने आसमां पर भी कब्जा कर लिया, जब वह कमर्शियल पायलट बन गईं और अपने सपने को साकार कर सभी के लिए प्रेरणा बन गईं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments