जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है। सांसद ने आगे बताया कि पत्र में सभापति से दिल्ली अध्यादेश की जगह लेने वाले विधेयक को पेश करने का विरोध किया है।
#WATCH | AAP MP Raghav Chadha, says "Today, I have written a letter to the Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar opposing the introduction of the Bill replacing the Delhi Ordinance. The introduction of the Bill in Rajya Sabha to replace the Delhi Ordinance is impermissible for… pic.twitter.com/ITUvDYQzcv
— ANI (@ANI) July 23, 2023