जनवाणी संवाददाता |
खेकड़ा: खेकड़ा नगर के कोणार्क विद्यापीठ स्कूल में बच्चों ने आन लाइन शिक्षक दिवस मनाया। उन्होंने ग्रीटिंग कार्ड, कविताओं के माध्यम से शिक्षकों के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किए। शिक्षकों ने उन्हें जीवन मे सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।
कोणार्क विद्यापीठ स्कूल में रविवार को बच्चों ने आनलाइन शिक्षक दिवस मनाया। बच्चों ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के लिए आन लाइन ग्रीटिंग कार्ड्स, कविताए, भाषण, के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए।
छात्रा अहाना मुखी, आस्था गुप्ता, अंशिका गांधी, त्रिशा सिंह ने ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक देवेंद्र धामा ने कहा कि शिक्षक वह है जो युवाओ के जीवन में शिक्षा का उजियारा लाते है।
वह अपने विद्यार्थियों को अज्ञानता से ज्ञान की तरफ लेकर जाते है। उनमें संस्कार, ज्ञान, सहनशीलता आदि के गुण प्रदान करते है। शिक्षक ही उन्हें सफलता के पथ पर अग्रसर करते है।
इसलिए शिक्षकों का सदैव सम्मान करना चाहिए। प्रधानाचार्य संजीव शर्मा के साथ मोहित त्यागी, शक्ति राजदान, सुनीता गोड़, नलिनी शर्मा, आदित्य शर्मा, मोहित गुप्ता, मनी त्यागी, रमा तेवतिया, शालिनी शर्मा, राखी धामा, रुचिका यादव, रुचिका गांधी, शालू जैन, काजल तोमर, सुदीप कुमार,नीति त्यागी आदि ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।