नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ इन दिनों हर तरफ डायलॉग्स और स्टोरी को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म के निर्देशक और लेखक को हर कोई खरी-खोटी सुना रहे हैं। वहीँ अब फिल्म ‘आदिपुरुष’ के विवादों के बीच कृति सेनन की मां ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अभिनेत्री की मां गीता सेनन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकॉउंट पर दोहा लिखते हुए अपनी बात सामने रखी है, साथ ही उन्होंने इसका हिंदी मतलब समझाया है। अभिनेत्री की मां ने लिखा, ‘जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी’।
इस दोहे का हिंदी अर्थ बताते हुए गीता सेनन ने लिखा, अच्छी सोच और दृष्टि से देखो तो सृष्टि सुंदर ही दिखाई देगी। भगवान राम ने हमें सिखाया है कि शबरी के बेर में उसका प्रेम देखो, न कि ये कि वो जूठे थे…इंसान की गलतियों को नहीं उसकी भावनाओं को समझो…जय श्री राम।
https://www.instagram.com/p/Ctv3kZBoGLp/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो अपनी रिलीज के पहले दिन हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग जुटाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। हालांकि धमाकेदार आगाज के बाद आदिपुरुष के कलेक्शन में गिरावट आनी शुरू हो गई।
What’s your Reaction?
+1
+1
4
+1
+1
+1
+1
+1