जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की घटना को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अध्यक्ष रघु राम भट और कुछ अन्य पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर कर भगदड़ मामले में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है।
इस कारण हुई भगदड़?
इससे पहले गुरुवार को बेंगलुरु पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (EMFD PVT LTD), और KSCA के खिलाफ लापरवाही और अव्यवस्था फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। आरोप है कि टिकट वितरण और भीड़ नियंत्रण में गंभीर खामियों की वजह से यह भगदड़ हुई।
मुख्यमंत्री ने दिए गिरफ्तारी के निर्देश
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के डीजीपी और आईजीपी को निर्देश दिया कि RCB, डीएनए एंटरटेनमेंट और KSCA के प्रतिनिधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जांच में इन संस्थाओं की गंभीर लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना रवैया सामने आया है, जिससे यह घटना घटी।
Court का रुख महत्वपूर्ण
अब जबकि मामला (High Court) हाईकोर्ट तक पहुंच गया है, सभी की निगाहें अदालत के अगले कदम पर टिकी हैं। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या कोर्ट एफआईआर रद्द करने की याचिका को स्वीकार करता है या मामले की सुनवाई आगे बढ़ती है।
ये है मामला?
यह भगदड़ बुधवार शाम को स्टेडियम के सामने हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग (RCB Team)आरसीबी टीम की आईपीएल (IPL) जीत के जश्न में शामिल होने के लिए उमड़े थे। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 56 लोग घायल हो गए थे।
मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया
इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और इवेंट मैनेजमेंट फर्म डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (EMFD PVT LTD) के चार अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले, डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सुनील मैथ्यू और किरण कुमार से पूछताछ की जा रही है। आगे की प्रक्रिया बाद में होगी। उनमें से कुछ को कथित तौर पर शहर के बाहरी इलाके केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) से हिरासत में लिया गया था।