Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

सेंट मैरीज के क्षितिज पंकज ने किया जिला टॉप

  • दूसरे स्थान पर सेंट फ्रांसिस ने लगाई छलांग, वैभव कल्याण को जिले में मिला दूसरा स्थान
  • तीसरे स्थान पर सेंट मेरीज एकेडमी, सोफिया गर्ल्स स्कूल की तीन-तीन विद्यार्थी
  • जिले में 100 प्रतिशत रहा आइसीएसई का रिजल्ट, 881 परीक्षार्थियों में सभी सफल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी सीआइएससीई की ओर से आइसीएसई यानी कक्षा 10वीं का बोर्ड परीक्षा रिजल्ट रविवार शाम जारी कर दिए गए। जिले में सात स्कूलों के 881 छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा दी थी। इनमें से सभी उत्तीर्ण रहे और जिले का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा।

सेंट मेरीज एकेडमी के क्षितिज एस. पंकज 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ जिले के 10वीं टापर रहे। वहीं, इस वर्ष दूसरे स्थान पर जिले के टॉपर सेंट फ्रांसिस कांवेंट स्कूल के वैभव कल्याण रहे। वैभव को 98.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। लंबे अर्से बाद सेंट फ्रांसिस से जिले में टॉप-3 स्थान में जगह बनाने वाले वैभव अकेले छात्र हैं।

21 11

वहीं, जिले में तीसरे स्थान पर सेंट मेरीज एकेडमी और सोफिया गर्ल्स स्कूल के तीन-तीन परीक्षार्थी हैं। जिले में तीसरे स्थान पर छह छात्र-छात्राएं हैं। इन सभी को 98.6 प्रतिशत अंक मिले हैं। इनमें सेंट मेरीज एकेडमी में दूसरे स्थान पर रही अनुष्का गुप्ता, मनन शर्मा और अग्रिम जैन हैं। वहीं सोफिया गर्ल्स स्कूल की अग्रिमा अग्रवाल, अविका जैन और पूर्वा शर्मा हैं।

इस साल बढ़ गया एक और स्कूल

काउंसिल से मान्यता प्राप्त अब तक छह स्कूलों के ही परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होते थे। इस साल सेंट पैट्रिक्स एकेडमी के पहले बैच के छात्र भी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। यहां से कुल 33 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी और सफल हुए।

इनके अलावा सेंट मेरीज एकेडमी से 176, सोफिया गर्ल्स स्कूल से 204, सेंट थामस इंग्लिश मीडियम स्कूल से 173, आल सेंट्स स्कूल से 149, सेंट जेम्स स्कूल ओ 21 और सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल से 125 छात्रों ने परीक्षा दी और सफल भी हुए। काउंसिल से मान्यता प्राप्त जिले के सात स्कूलों में 10वीं के छात्रों ने परीक्षा दी थी, वहीं 12वीं में चार स्कूलों के परीक्षार्थी होंगे।

  • पहली बार अकेले जारी हुआ रिजल्ट

काउंसिल की ओर से पहली बार 10वीं का रिजल्ट 12वीं से पहले जारी किया गया है। आम तौर पर दोनों ही कक्षाओं के रिजल्ट एक साथ ही जारी होते रहे हैं। साथ ही यह पहला मौका है जब रिजल्ट रिववार को जारी किया गया। इसलिए स्कूल में छात्र-छात्राओं की संख्या भी कम देखने को मिली।

जो पहुंचे उनमें रिजल्ट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। सेमेस्टर-टू की परीक्षा के बाद छात्रों को रिजल्ट का ब्रेसब्री से इंतजार था। मेधावियों ने बताया कि उन्होंने कक्षा 11वीं की पढ़ाई शुरू कर दी है, लेकिन रिजल्ट के बाद आत्मविश्वास से पढ़ाई होती है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img