Friday, July 25, 2025
- Advertisement -

आज से छोटे वाहनों के लिए खुला कुंडली-सिंघु बॉर्डर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कुंडली-सिंघु बॉर्डर से किसानों की घर वापसी के बाद नेशनल हाईवे-44 से बुधवार को आवागमन शुरू हो जाएगा। हालांकि फिलहाल यहां से छोटे वाहनों को ही गुजारा जाएगा।

भारी व बड़े वाहनों को आवागमन मरम्मत का काम पूरा होने के बाद शुरू होगा। तब तक तक भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से ही गुजरा जाएगा।

सोनीपत डीसी ललित सिवाच ने मंगलवार को दूसरे दिन भी एनएच-44 पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उनके साथ एसपी राहुल शर्मा भी मौजूद रहे।

बुधवार देर शाम को उन्होंने सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली की सीमा में जाकर भी एनएच-44 की स्थिति का निरीक्षण किया और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) व दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से भी बातचीत की।

एक साल से भी अधिक समय बीतने के बाद बॉर्डर खुलने से जाम की स्थिति न बने इसके लिए रोड पर बने सभी यू-टर्नों को बंद किया जा रहा है। इसी वजह से कुछ दिनों तक बड़े वाहनों को भी यहां से नहीं गुजारा जाएगा।

95 फीसदी काम हुआ पूरा, शेष काम रात तक पूरा हो जाएगा

एनएच-44 पर स्थित आंदोलन स्थल पर प्रदर्शनकारियों के टेंट व झोपड़ी के कारण बने गड्ढों को भरने का 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है। दिल्ली की सीमा में बैरिकेड वाले स्थानों पर कुछ काम बचा हुआ है, जिसे रात तक पूरा कर लिया जाएगा और सुबह से यातायात के लिए बॉर्डर को खोल दिया जाएगा।

अब अस्थायी बैरिकेड लगाकर रोका आवागमन

प्रदर्शन के चलते दिल्ली पुलिस की ओर से बॉर्डर पर कंक्रीट के स्थायी बैरिकेड लगाए गए थे। प्रदर्शनकारियों के जाने के बाद रविवार से इसे हटाने का काम शुरू हुआ।

मंगलवार दोपहर तक सभी बैरिकेड को हटाकर रोड साफ कर दिया गया, लेकिन स्थायी बैरिकेड के कारण रोड का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी मरम्मत की जा रही है। बार्डर से फिलहाल वाहनों का आवागमन रोकने के लिए अस्थायी लोहे के बैरिकेड लगाए गए हैं।

कुंडली-सिंघु बॉर्डर ही बचा है, अन्य मार्गों पर चले वाहन

दिल्ली की ओर जाने वाले या उधर से आने वाले वाहन चालकों को अब ज्यादा घूम कर नहीं आना पड़ रहा है। सोमवार शाम से ही अधिकतर वाहन चालक नरेला में छोटे रास्तों से होते हुए कुंडली-सिंघु बॉर्डर के पास ही वापस एनएच-44 पर पहुंच रहे हैं।

नरेला और कुंडली के क्षेत्र में काफी रिहायश है, ऐसे में गलियों से वाहन चालकों को आसानी से रास्ता मिल रहा है। अधिकतर वाहन चालक कुंडली थाना के सामने से जीटी रोड पर आकर पानीपत की ओर जा रहे हैं। वहीं, दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालक भी अधिकतर इसी तरह से नरेला होते हुए दिल्ली में एंट्री ले रहे हैं।

कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। बुधवार को वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया जाएगा। जाम से बचने के लिए पहले भारी वाहनों को यहां से गुजरने की इजाजत नहीं दी गई है।

वह पहले की तरह वैकल्पिक मार्गों से गुजरेंगे। जाम से बचाने के लिए यू-टर्न भी बंद किए जाएंगे। तेजी से काम जारी है। जिससे वाहन चालकों की परेशानी कम की जा सके। -ललित सिवाच, डीसी सोनीपत

दिल्ली पुलिस ने जहां कंक्रीट की दीवार बनाई थी, उस जगह पर रोड को थोड़ी मरम्मत की आवश्यकता है। इसके अलावा जीटी रोड को आवागमन के लिए तैयार कर दिया गया है।

रात को इसे भी तैयार कर दिया जाएगा। बुधवार सुबह तक रोड पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। -आनंद दहिया, डीजीएम, एनएचएआई सोनीपत

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: जैनपुर, पांचली बुजुर्ग व जसड़ सुल्ताननगर गांवों में ड्रोन उड़ने का दावा

जनवाणी संवाददाता |सरूरपुर: थाना क्षेत्र के जैनपुर, पांचली बुजुर्ग,...

Meerut News: वेस्ट यूपी में फिर सक्रिय हुए आतंकवादी स्लीपिंग मॉड्यूल्स

जनवाणी संवाददाता |किठौर: आतंकी संगठनों के स्लीपिंग मॉड्यूल्स वर्षों...

Meerut News: बड़ी साजिश रच रहा था कासिम से बना कृष्ण

जनवाणी संवाददाता |दौराला: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मतातंरण...

Meerut News: आशा के जबरन धर्मांतरण में बदर और पिता पर मुकदमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन...
spot_imgspot_img