जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: क्षेत्र के मलकपुर चीनी मिल में केमिकल टैंक में सफाई के दौरान बरवाला गांव निवासी कर्मचारी अनुज की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि उसके भाई राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकरी जब परिजनों को लगी तो परिजनों में आक्रोश फैल गया। वह रात्रि में ही मौके पर पहुंचे। परिजनों ने अंतिम संस्कार से मना कर दिया है। मृतक युवक के शव को बर्फ पर रखकर मिल में धरना शुरू कर दिया है।
मौके पर बड़ौत पुलिस समेत आसपास के थानों की पुलिस भी मौजूद थी शिवा बडोद भी मौके पर पहुंच गए थे वहीं पता लगने पर छपरौली के पूर्व विधायक वीरपाल राठी समेत कई नेता गांधी मौके पर पहुंच गए थे माइल्ड अधिकारियों से उनकी बातचीत चल रही थी मिल अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया कितना मुआवजा होगा इस पर बातचीत धरना स्थल पर ही चल रही है।