Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होंगे या नहीं? इस पर लालू प्रसाद ने दिया बयान, कहा दरवाजे खुले हुए

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज गुरूवार को राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बातचीत की। बताया जा रहा है कि, उन्होंने सीएम नी​तीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में रहेंगे या महागठबंधन में इसको लेकर बातचीत की। इस दौरान लालू यादव ने बयान दिया है। उन्होंने कहा सीएम नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हुए हैं। वह साथ में आएं और काम करें। वह अगर महागठबंधन के साथ आना चाहते हैं तो आ जायें। जिसके बाद राजनिति में हलचल तेज हो गई है।

बता दें कि एक जनवरी को राजद सुप्रीमो की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन था। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान जन्मदिन को लेकर आयोजित किए गये समारोह में शामिल हुए थे। इसी दौरान पत्रकारों ने लालू प्रसाद से सीएम नीतीश कुमार लेकर सवाल किया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता और सीएम नीतीश कुमार ने दरवाजे हमेशा खुला हुये हैं।

इधर, कुछ दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार अब थक चुके हैं। उनके लिए महागठबंधन का दरवाजा बंद है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि सीएम नीतीश कुमार को लेकर जो भी फैसला होगा वह पार्टी आलाकमन करेगी। उनका फैसला हम सबके लिए सर्वमान्य होगा। इसके बाद अब लालू प्रसाद के इस बयान ने सबको चौंका दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img