Friday, May 23, 2025
- Advertisement -

Mock Drill In Meerut: मेरठ में बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल, DM ने 10 प्रमुख स्थानों पर जारी किए आदेश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आज बुधवार को जिले में आपदा प्रबंधन और आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। डीएम डॉ. वी.के. सिंह ने निर्देश जारी करते हुए शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर मॉक ड्रिल आयोजित करने का आदेश दिया है। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को जांचना है।

10 4

ये सभी होंगे शामिल

इस मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, पुलिस, प्रशासन, एनसीसी, होमगार्ड, स्वास्थ्य विभाग और फायर ब्रिगेड सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने देर रात आदेश जारी करते हुए सभी संबंधित विभागों को समय से तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

इन स्थानों पर तय समय पर होगी मॉक ड्रिल:

08 3

मॉक ड्रिल का उद्देश्य:

डीएम ने बताया कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति जैसे भूकंप, आग, विस्फोट, या आतंकी हमले जैसी परिस्थितियों में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया को परखना है। सभी विभागों को वास्तविक हालात की तरह अलर्ट पर रहकर कार्य करने का अभ्यास कराया जाएगा।

शहरवासियों से सहयोग की अपील

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि मॉक ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं और सहयोग करें। किसी भी अफवाह से बचें और निर्धारित स्थानों पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत, दो घायल

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के सिसौना...

Athiya Shetty: बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं अथिया शेट्टी, पिता सुनील शेट्टी का बयान आया सामने

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img