जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज बुधवार को जिले में आपदा प्रबंधन और आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। डीएम डॉ. वी.के. सिंह ने निर्देश जारी करते हुए शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर मॉक ड्रिल आयोजित करने का आदेश दिया है। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को जांचना है।
ये सभी होंगे शामिल
इस मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, पुलिस, प्रशासन, एनसीसी, होमगार्ड, स्वास्थ्य विभाग और फायर ब्रिगेड सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने देर रात आदेश जारी करते हुए सभी संबंधित विभागों को समय से तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
इन स्थानों पर तय समय पर होगी मॉक ड्रिल:
मॉक ड्रिल का उद्देश्य:
डीएम ने बताया कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति जैसे भूकंप, आग, विस्फोट, या आतंकी हमले जैसी परिस्थितियों में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया को परखना है। सभी विभागों को वास्तविक हालात की तरह अलर्ट पर रहकर कार्य करने का अभ्यास कराया जाएगा।
शहरवासियों से सहयोग की अपील
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि मॉक ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं और सहयोग करें। किसी भी अफवाह से बचें और निर्धारित स्थानों पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं।