Tuesday, December 24, 2024
- Advertisement -

लवीपाल को पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली

  • कॉमेडियन सुनील पाल और मुश्ताक के अपहरण कांड में थी तलाश
  • मौसेरे भाई शुभम के साथ मंडावर रोड पर आ रहे थे किसी से मिलने

जनवाणी टीम |

मेरठ/बिजनौर: कॉमेडियन सुनील पाल व सिने कलाकार मुश्ताक खान के अपहरण कांड का मास्टर माइंड लवीपाल को पुलिस ने सोमवार को बिजनौर में हुई मुठभेड़ में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। मेरठ और बिजनौर पुलिस का मिलाकर लवीपाल पर 50 हजार का इनाम था। मुठभेड़ में घायल लवीपाल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

2 दिसंबर को मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे स्थित एक ढाबे से कॉमेडियन सुनील पाल को अगवा करने के मामले में लवीपाल का नाम आया था। केवल सुनील पाल ही नहीं बल्कि अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण कांड का मास्टर माइंड भी लवीपाल को बताया जा रहा है। मुठभेड़ घायल लवीपाल के पास से एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस 35 हजार रुपये का नकद कैश बरामद किया। जबकि आरोपी का साथी व मौसेरा भाई अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

वहीं, इस संबंध में बिजनौर एसपी अभिषेक झा ने बताया कि अपहरणकांड का मुख्य आरोपी लवीपाल को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। अपहरण कांड में शामिल आठ आरोपी अब तक जेल जा चुके हैं। दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगी है।

छका रहा था पुलिस को

अपहरण कांड का मास्टर माइंड लवीपाल कई दिन से पुलिस को छका रहा था। ऐसा नहीं कि इसकी लोकेशन पुलिस ट्रेस नहीं कर पा रही थी। इसकी लोकशन भी ट्रेस हो रही थी और जहां भी यह ठिकाना बनाता था, वहां पुलिस दबिश को भी जाती थी, लेकिन पुलिस की दबिश से पहले ही लवीपाल ठिकाना छोड़ देता था। उसकी लगातार दिल्ली में भी लोकेशन मिल रही थी। मेरठ पुलिस ने तो दिल्ली में परमानेंट डेरा डाल दिया था, लेकिन बाद में दिल्ली में लोकेशन मिलनी बंद हो गई थी। मेरठ ही नहीं बिजनौर पुलिस भी लवीपाल की तलाश में जगह-जगह खाक छान रही थी।

सरेंडर की अर्जी ले ली थी वापस

कॉमेडियन सुनील पाल व अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण कांड के हाइप्रोफाइल होने के चलते मेरठ व बिजनौर पुलिस द्वारा 25-25 हजार के इनाम के ऐलान के बाद माना जा रहा है कि लवीपाल को अहसास हो गया था कि उसके अब गिने चुने दिन बाकी रह गए हैं। उसको पुलिस एनकाउंटर का भी शायद डर सता रहा था। माना जा रहा है कि इसलिए उसने अपने वकील की मार्फत बिजनौर की एक कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगाई थी। सरेंडर की अर्जी के बाद पुलिस भी चौकन्नी हो गयी थी। ठान लिया गया था कि सरेंडर से पहले ही दबोचा जाएगा। जिसके चलते बीते 18 दिसंबर को लवीपाल ने वकील की मार्फत सरेंडर की अर्जी वापस ले ली।

इवेंट मैनेजर ने करायी थी एफआईअर

बीते नौ दिसंबर को अभिनेता मुश्ताक खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने थाना शहर कोतवाली पर अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण फिरौती का मुकदमा दर्ज कराया था। मुश्ताक खान अपहरण में शामिल आरोपी सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, सबीउद्दीन उर्फ सैबी, अजीम, शशांक कुमार, शिवा, आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेंद्र पहले ही जेल जा चुके हैं, जबकि मास्टर माइंड व अपहरणकांड का मुख्य आरोपी 50 हजारी लवी उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु पुत्र स्व. जयपाल सिंह निवासी नई बस्ती थाना शहर कोतवाली फरार चल रहा था।

जैन फार्म पर मिलने आया था लवीपाल

बताया जाता है कि सोमवार तड़के पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि अपहरण का मुख्य आरोपी 50 हजार का इनामी आरोपी लवीपाल अपने साथी मौसेरे भाई शुभम के साथ मंडावर रोड जैन फार्म में ट्यूबवेल पर किसी से मिलने आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर स्वाट सर्विलांस व थाना शहर कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोचने का का प्रयास किया। एक आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की तो गोली आरोपी के पैर में लगी। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। इसकी गिरफ्तारी के लिए जंगल में कांबिंग की गई।

अपहरण कांड में खराब आउटपुट पर टीम स्वाट लाइन हाजिर

कॉमेडियन सुनील पाल व अभिनेता मुश्ताक के अहपरण के मास्टर माइंड लवीपाल पर 25 हजार के इनाम के बाद भी इस मामले में खराब प्रदर्शन के चलते पूरी स्वाट टीम को भंग कर लाइन का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके इतर बिजनौर पुलिस की आउटपुट का तारीफ के काबिल होना भी मेरठी स्वाट टीम के पुलिस वालों को भारी पड़ गया। कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण के मामले में बिजनौर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। मुख्य आरोपी लवी पाल को बिजनौर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया।

दरअसल, लवीपाल पर बिजनौर से भी 25 हजार का इनाम रखा गया था। वहीं, मेरठ एसएसपी ने इस पूरे प्रकरण को लेकर बड़ी कारवाई कर दी है। बिजनौर पुलिस का गुडवर्क मेरठी स्वाट के लिए आफत बन गया। एसएसपी ने प्रकरण के लिए गठित स्वाट को भंग कर दिया है। बता दें कि अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल अपहरण कांड में अब तक आठ आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इनमें से मुख्य आरोपी लवीपाल समेत सात आरोपियों को बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है

जबकि मेरठ पुलिस के हाथ केवल एक ही आरोपी लग पाया। टीम की नाकामी को देखते हुए उसे पूरी तरह से भंग कर दिया है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सदर बाजार शशांक द्विवेदी को भी हटाया। उन्हें सरधना थाने का एसएसआई बनाया। सदर बाजार में हाल ही में इंस्पेक्टर बने मुनेश शर्मा को चार्ज दिया। कई अन्य फेरबदल भी महकमे में किए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इंटरव्यू कौशल बढ़ाने के लिए सुझाव

कोई भी साक्षात्कार कभी भी आसान नहीं लगता है-भले...

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

छात्रों का एक बड़ा वर्ग हर साल विभिन्न बोर्ड...

नियम सबके लिए

लीबिया के लिबलिस शहर के एक प्रमुख अस्पताल में...

महिला सशक्तिकरण के पैरोकार थे अटल

राष्ट्रीय विकास में अटल जी आधुनिक वैज्ञानिक आधार पर...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here