जनवाणी संवाददाता |
गागलहेड़ी: बसपा को लगा तकडा झटका 36 ग्राम प्रधान बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए। भाजपा नेताओं ने सभी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। ग्राम प्रधान बोले भाजपा ही सच्ची हितेषी पार्टी है। देहरादुन रोड स्थित भाजपा देहात कार्यालय पर मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी देवव्रत त्यागी के नेतृत्व में भाजपा की बैठक हुई।
बैठक में प्रधान विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, योगेश कुमार, मांगेराम, सुंदर लाल, विनोद कुमार, कंवर पाल, ललित कुमार, अंकुर, पंकज, अजय, राजमणि, अंकुश, शोरण सिंह, देवेंद्र कुमार, ऋषिपाल, तेजपाल, संदीप कुमार, प्रदीप सिंह, राजमणि, मनोज, नवबहार, नाथीराम, नलनिश, बिट्टू, राघव, मोतीलाल, नरेश, पूरन सिंह, अरुण कुमार, दीपक कुमार, तेल्लूराम, विनोद आदि ने बसपा छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने सभी ग्राम प्रधानों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया व सभी को सदस्यता दिलाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विनीत गुप्ता ने की। इस अवसर पर पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष पुनीत त्यागी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद अट्टा, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, कुलबीर राणा, सुलेश्वर कश्यप, महिपाल वाल्मीकि, योगेश, अरुण यादव, बिजेंद्र धीमान, राजेश जौहरी, बिजेंद्र राणा, मुनेश त्यागी, विपिन आदि मौजूद रहे।