- लापरवाह रवैये पर वन विभाग के प्रति रोष
जनवाणी संवाददाता |
मुंडाली: जिसौरा के जंगल में दिखा तेंदुआ खूंखार है। बीती रात उसने ओम गुप्ता के बाग में नीलगाय के बच्चे का शिकार किया। शनिवार सुबह पता चलने पर भयभीत ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वनविभाग की टीम को बुलाने का आश्वासन दिया लेकिन शाम तक कोई नही पहुंचा।
गुरुवार देर शाम जिसौरा के ग्रामींणों ने जिसौरी मार्ग स्थित आजाद स्मारक स्कूल के पास तेंदुआ बैठा देखा। ग्रामीणों ने तेंदुए की वीडियो बनाकर वायरल करते हुए सतर्कता के लिहाज से गांव में ऐलान भी कराया। शुक्रवार को वनविभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। लेकिन उन्होंने सुध नही ली। शनिवार सुबह ग्रामींणों को इसी मार्ग पर स्थित ओम गुप्ता के बाग में नीलगाय का बच्चा पड़ा मिला।
बकौल ग्रामींण पास में तेंदुए के पदचिह्न देख स्पष्ट हो गया कि बच्चा तेंदुए का खाया हुआ है। इससे ग्रामीणों के होश उड़ गए। उन्होंने थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया। एसओ सुखपाल सिंह ने तुरंत वनकर्मियों को बुलाकर कांबिंग कराने का आश्वासन दिया, लेकिन शाम तक वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे जिसौरा-जिसौरी के ग्रामीणों में तेंदुए से दहशत और वन विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग आपरेशन तेंदुआ के लिए शायद बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। वहीं डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि कई दिन से टीम उस क्षेत्र में कांबिंग कर रही है। कहीं पर भी तेंदुए के पदचिह्न अभी तक नही मिले हैं। नीलगाय जंगली कुत्तों का शिकार हुई है।