Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

गाजियाबाद की कोर्ट परिसर में फिर दिखा तेंदुआ, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे

  • सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ, बार के आदेश पर वकीलों ने की हड़ताल 
  • एहतियात के तौर पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद

जनवाणी ब्यूरो |

गाजियाबाद: आरडीसी में स्थित सिविल कोर्ट परिसर में एक बार फिर तेंदुए के देखे जाने की सूचना मिलते ही वकीलों में हड़कंप मच गया। हालांकि बुधवार से चल रही तेंदुए को देखे जाने की सूचना से जहां वकीलों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। वहीं सुबह सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए के देखे जाने के बाद कोर्ट परिसर में डर और भय का माहौल भी देखा गया है। जिस कारण वकीलों ने हड़ताल कर दी।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बुधवार से कोर्ट परिसर में और राजनगर में तेंदुए को देखे जाने की चर्चा गर्म चल रही थी। हालांकि इसे अफवाह बताया गया था और पुलिस और वन विभाग की टीम द्वारा काफी तलाश करने व सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत भी रखा गया था।

बहरहाल, रातभर चले सर्च अभियान में तेंदुआ कहीं दिखाई नहीं दिया और सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत दिखाई दी। इसके बाद गुरुवार सुबह 7:45 पर कोर्ट परिसर के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए के देखे जाने की सूचना मिलते ही वकीलों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस व वन विभाग को सूचना दी गई।

पुलिस और वन विभाग की टीम एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे को कब्जे में लिया और तेंदुए की तलाश में जुटे हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि विगत समय में भी जिस तरह कोर्ट परिसर में तेंदुए का आतंक देखा गया था और करीब 12 लोगों को घायल करने का मामला सामने आया था।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों के नेतृत्व में उसे जंगल में छोड़ने का कार्य किया गया था। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार राजनगर और कोर्ट परिसर के आसपास सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है। हालांकि अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि यह सीसीटीवी में दिखाई देने वाला जानवर तेंदुआ है या कुछ और है। फिलहाल सर्च अभियान चलाकर उसे तलाश किया जा रहा है।

बार एसोसिएशन के सचिव नितिन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार से कुछ लोगों द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि तेंदुए को राजनगर और कोर्ट के आसपास देखा गया है। सुबह जब कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी में तेंदुए को देखा गया तो सीसीटीवी में तेंदुआ जैसा एक जानवर देखा जा रहा है।

सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है। इस मामले में जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है और कोर्ट को एहतियात के तौर पर सभी अधिवक्ताओं को सूचित किया गया है कि सावधानी और एहतियात बरती जाए। जिससे बार एसोसिएशन द्वारा की छुट्टी की गई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img