Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsRoorkeeश्रद्धालुओं का एक जत्था नानकमत्ता एवं रीठा साहिब गुरुद्वारे यात्रा के लिए...

श्रद्धालुओं का एक जत्था नानकमत्ता एवं रीठा साहिब गुरुद्वारे यात्रा के लिए रवाना

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: उत्तरांचल पंजाबी महासभा महानगर रुड़की महिला अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा के नेतृत्व में रुड़की से चलकर नानकमत्ता एवं रीठा साहिब गुरुद्वारे की यात्रा हेतु श्रद्धालुओं का जत्था आज सुबह , राम मंदिर निकट शिव चौक रामनगर रुड़की से रवाना की गया। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। पूजा नंदा ने कहा कि हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं और इनके लिए यात्रा का प्रबंध करवा कर मैं अपने आप को भाग्यशाली मानती हैं।

इस अवसर पर पंजाबी सभा एवं भाजपा के सम्मानित पदाधिकारी स्वागत करने आए है वह भी संगत के दर्शन कर पुण्य के भागी होंगे। पंजाबी सभा के कोर कमेटी सदस्य प्रदीप सचदेवा ने कहा है कि पूर्व में भी श्रद्धालुओं की एक जत्था नानकमत्ता एवं रीठा साहेब भेजा गया था, इस बार भी श्रद्धालुओं का जत्था तीर्थ स्थल एवं गुरुद्वारा को भेजा जा रहा है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के महानगर महामंत्री पंकज नंदा व रोटरी के पूर्व सहायक गवर्नर एवं पंजाबी सभा के संरक्षक सुभाष सरीन ने कहा कि बुजुर्गों को इस प्रकार तीर्थ यात्रा करवाना बहुत ही पुण्य कार्य है।

गुरु नानक सत्संग सभा गुरुद्वारे के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु संगत की सेवा करना सर्वोपरि कार्य है और पूजा नंदा द्वारा हमेशा गुरुद्वारे की सेवा की जाती रही है बीटी गंज गुरुद्वारे के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह ने सभी तीर्थ यात्रियों को यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि पूजा नंदा द्वारा पूर्व में भी एक जत्था निशुल्क तीर्थ यात्रा के लिए भेजा गया था।

जगदीश मेहंदी रत्ता ने तीर्थ यात्रियों को सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी ,सभा के युवा उपाध्यक्ष परीक्षित सचदेव ने सभी पदाधिकारियों साथ मिलकर तीर्थ यात्रियों के जत्थे का पुष्प हार पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रदीप सचदेवा,पूजा नंदा, पंकज नंदा ,जगदीश मेहंदी रत्ता ,महिंद्र काला ,सरदार सुरेंद्र सिंह ,सरदार कवलजीत सिंह, सपना भल्ला, रमन सचदेवा, सरदार टी एस आनंद, सरला, सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार कुलवंत सिंह ,परमजीत कौर ,नीलम कुमारी, शशि भटेजा, सीता कक्कड़, लक्ष्मण दास, चंद्रप्रभा जोहर ,शशि तनेजा, संतोष भल्ला, शशि अरोड़ा, रेखा गुप्ता, उर्मिला ,चंचल छाबड़ा, गुरशरण जुल्का, लता रानी,मंगत राम, संजीव मेंदीरत्ता , वेद टेक वल्लभ, नीलम टक्कर ,पुरुषोत्तम लाल टक्कर, सुरीता शर्मा, सार्थक छाबड़ा, पवन सचदेव,धर्मवीर पिंकी, आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments