Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

शहर में ठेकेदार की करतूत से जिंदगी हुई नर्क

  • 200 घरों के पानी निकासी की बंद
  • आमिर रोड पर जलभराव से लोग परेशान
  • सरकारी स्कूल में भी भर जाता है पानी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अहमद रोड पर नालों का निर्माण कर रहे ठेकेदार का कद अब नगर आयुक्त से भी ऊपर हो गया है। ठेकेदार ने आमिर रोड के करीब 200 घरों की पानी की निकासी को बंद कर डाला है, जिससे उक्त क्षेत्र में हर वक्त जलभराव बना रहता है। यहां से गुजरने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्कूल आने जाने वाले बच्चे पानी में गिरकर चोटिल हो रहे हैं, लेकिन ठेकेदार पानी की निकासी खोलने को तैयार नहीं है। ठेकेदार की करतूत से आमिर रोड वासियों की जिंदगी नर्क बनी हुई है।

छतरी वाले पीर तिराहे से लेकर बागपत गेट तक नालो का निर्माण किया जा रहा है। छतरी वाले पीर से लेकर घंटाघर तक दोनों और नल बने हुए हैं। यहां एक ओर नाला बनाकर उसे लिंटर डालकर पाट दिया गया। वहीं, दूसरी ओर जिला महिला अस्पताल और जिला अस्पताल से सटे नाल में सीमेंटेड पाइप डालकर उसे पाटने का कार्य किया जा रहा है। अहमद रोड से जुड़े आमिर रोड के पानी के निकासी के लिए कुछ वर्षों पूर्व पाइप डालकर जिला महिला अस्पताल के नाले में डाला गया था।

जिसे अब नालों का निर्माण कर कर रहे ठेकेदार ने बंद कर दिया। जिससे क्षेत्र की पानी की निकासी ठप हो गई। इस क्षेत्र में रहने वाले करीब 200 घरों की पानी की निकासी पूरी तरह बंद होने से यहां जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। खास बात ये है कि खैरनगर के दो सरकारी स्कूल संचालित होते हैं। वहां भी अक्सर जलभराव से बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अक्सर बच्चे पानी में गिरकर चोटिल को रहे हैं।

यह निर्माण कार्य करीब डेढ़ वर्ष से चल रहा है। कछुआ गति से हो रहा कार्य लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। आमिर रोड के लोगों का कहना है कि उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से पानी की निकासी की मांग की, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। उन्होंने ठेकेदार से भी गुहार की, लेकिन ठेकेदार ने उन्हें धमका दिया और पानी की निकासी खोलने से मना कर दिया।

20 4

नाला निर्माण अधर में लटका

आमिर रोड निवासी आसिफ इरशाद का कहना है कि क्षेत्र की पानी की निकासी एक सीमेंटेड पाइप डालकर जिला महिला अस्पताल के नाले से की जा रही थी। जिसे नाला निर्माण करने वाले ठेकेदार ने बंद कर दिया। पूरे मोहल्ले में जलभराव की समस्या गंभीर बनी हुई है। उन्होंने ठेकेदार नाले में उनके नाले का पाइप जोड़ने को कहा तो उसने उन्हें धमका दिया।

निर्माण को रोकी निकासी

आमिर रोड के व्यापारी अनीस सलमानी बताते हैं कि जब से नाला निर्माण शुरू हुआ है। तब से वहां जलभराव की समस्या बनी हुई है। ठेकेदार ने नाला निर्माण करने के लिए क्षेत्र के पानी की निकासी को रोका था। जिसे आज तक नहीं खोला। इस समस्या को वह नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष रख चुके हैं, लेकिन किसी अधिकारी ने गंभीरता से नहीं लिया।

समस्या गंभीर

क्षेत्रवासी निजाम कहते हैं कि उनके क्षेत्र में जलभराव की समस्या गंभीर बनी हुई है। पानी की निकासी न होने से यहां से गुजरने वालों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

निकासी की व्यवस्था नहीं

यामीन अब्बासी का कहना है कि क्षेत्र में सुबह से लेकर रात तक पानी भरा रहता है। यहां आए दिन दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं। नगर निगम को पानी निकासी की उचित व्यवस्था करनी चाहिए। नहीं यहां तो जिंदगी ही नर्क बन गई है।

निर्माण से एक लेन बंद

मोहम्मद फैसल का कहना है कि अहमद रोड पर नाला निर्माण चलने के कारण यहां की एक लेन बंद है। जिससे दिनभर जाम लगा रहता है। जाम लगने पर अधिकांश ट्रैफिक आमिर रोड से गुजरता है। यहां जलभराव के बीच लोगों को गुजरने में खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, फिर भी अधिकारियों ने इस ओर आंखें मूंद रखी है।

बीमारी फैलने की आशंका

मोहम्मद राशिद कहते हैं कि आमिर रोड पर जलभराव के कारण स्कूल जाने वाले बच्चे सर्वाधिक परेशान होते हैं। उन्हें गंदे पानी के बीच से ही गुजरना पड़ता है। क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए, जो दिन-पे-दिन विकराल होती जा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मवाना की वैष्णवी सिंगल ने प्रदेश की टॉप 10 लिस्ट में पाया स्थान

जनवाणी ब्यूरो |मवाना शुगर: मिल में सुपरवाइजर और शाम...
spot_imgspot_img