Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

दो विभागों की खींचतान में बंद हुआ लाइट एंड साउंड शो

  • शहीद स्मारक पर वाप्कोस लिमिटेड ने 312 लाख में बनाया था प्रोजेक्ट
  • पर्यटन विभाग के प्रोजेक्ट को नगर निगम नहीं ले रहा
  • 2016 में केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने किया था शिलान्यास

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: क्रांतिधरा के अमर शहीदों की गाथा बताने के लिये शहीद स्मारक पर लगाए गए तीन करोड़ 12 लाख रुपये के लाइट एंड साउंड शो दो विभागों की खींचतान के कारण फिलहाल बंद हो गया है। पर्यटन विभाग की तरफ से स्थापित किये गए प्रोजेक्ट को नगर निगम अपने हाथों में नहीं ले रहा है। तमाम पत्राचार के बाद भी स्थिति जस की तस है। 10 दिन से लोग परेशान हैं और शहीद स्मारक देखने आने वाले मायूस होकर लौट रहे हैं।

1857 की क्रांति को परदे पर देखने के लिये मेरठ के लोगों के लिये पर्यटन विभाग ने अनूठी पहल की थी। 2016 में तत्कालीन केन्द्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत लाइट एंड साउंड शो का प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। इस लाइट एंड शो में खूबसूरत स्टेज का निर्माण किया गया। दिव्यांगों के बैठने के लिये अलग से व्यवस्था की गई। महिला और पुरुषों के लिये अलग से शौचालय बनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 मई क्रांति दिवस पर आकर लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ किया था।

10 2

पहले दिन तीस लोग शो देखने आये थे। इस प्रोेजेक्ट को वाप्कोस लिमिटेड ने तीन करोड़ 12 लाख रुपये में तैयार किया था। भारत सरकार के हैरीटेज सर्किट के स्वदेश दर्शन योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को शुुरु किया गया था। 17 अप्रैल को वाप्कोस लिमिटेड से क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अंजू चौधरी ने इसे अधिग्रहित कर लिया था। इस शो के लिये शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक का समय निर्धारित किया गया था।

रवि सचदेवा को इस प्रोजेक्ट को चलाने के लिये ठेका दिया गया है। 24 मई से लाइट एंड साउंड शो पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि नगर निगम ने अभी इस प्रोजेक्ट को अपने अधिकार में नहीं लिया है और उसके द्वारा कोई गाइड लाइन ठेकेदार को जारी नहीं की गई है। कुछ दिन पहने नगर आयुक्त भी मौका मुआयना करके गए थे और आश्वासन दिया था कि इसे शीघ्र चालू कराया जाएगा, लेकिन 10 दिन हो गए क्रांतिधरा के लोग क्रांतिकारियों की गाथा जानने से महरूम हो रहे हैं।

रोज शाम के समय लोग आते हैं और टीवी स्क्रीन पर लगे शटर को देखकर निराश होकर लौट जाते हैं। दिल्ली से आये पर्यटकों अरुण कुमार, वंदना, सुहानी आदि ने बताया कि उनको बड़ी उम्मीद थी कि शो देखने को मिलेगा, लेकिन अफसोस खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अंजू चौधरी ने बताया कि उन्होंने तो नगर निगम को हैंडओवर कर दिया है, अब शो क्यों नहीं चल रहा है इसके पीछे कोई कारण होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img