Wednesday, December 6, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबहादरपुर में मकान पर गिरी आकाशीय बिजली

बहादरपुर में मकान पर गिरी आकाशीय बिजली

- Advertisement -
  • बिजली गिरने से मकान की दीवारें गिरी, दर्जनभर मकानों के उपकरण और ट्रांसफार्मर फुंका

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: शनिवार सुबह सरधना के बहादरपुर गांव में आकाशीय बिजली तेज आवाज के साथ एक मकान पर गिर गई। जिससे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। परिवार के लोगों ने किसी तरह मकान से निकल कर अपनी जान बचाई। बिजली गिरने से दर्जनभर मकानों के विद्युत उपकरण फुंक गए। साथ ही गांव में लगा ट्रांसफार्मर पर फुंक गया। जिससे गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जन हानी नहीं हुई।

09 16

कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर गांव निवासी वीरभान पुत्र सूरजमल किसान है। शनिवार सुबह वह अपने परिवार के साथ मकान के आंगन में बैठा था। तभी अचानक से आकाशीय बिजली तेज आवाज के साथ उसके मकान पर गिर पड़ी। आवाज इतनी तेज थी कि ग्रामीणों में दहशत फैल गई। हादसे में किसान का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। छत और दीवार गिर गई।

परिवार ने किसी तरह मकान से निकल कर अपनी जान बचाई। वहीं बिजली गिरने के कारण दर्जनभर मकानों के विद्युत उपकरण और गांव में लगा ट्रांसफार्मर भी फुंक गया। जिससे गांव की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे में किसान को भारी नुकसान हुआ है।

तेज बारिश ने कराया ठंड का अहसास

शनिवार को अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह सवेरे से ही बादल झमाझम बरसने शुरू हो गए। बारिश का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। दिनभर रुक-रुककर हुई बारिश ने लोगों को ठंड का अहसास करा दिया। वहीं बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

07 17

वैसे तो पिछले कई दिन से मौसम गर्म चल रहा था। मौसम को देखते हुए लोगों ने गर्म कपड़े भी समेटकर रख दिए थे। मगर शनिवार सुबह मौसम ने फिर से करवट ली। सवेरे ही आसमान पर बादल छा गए। देखते ही देखते बादल झमाझम बरसने शुरू हो गई। इस दौरान जमकर मूसलाधार बारिश हुई। पूरे दिन रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहा।

दिनभर हुई बारिश ने लोगों को ठंड का अहसास करा दिया। लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़ गए। वहीं बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई। तहसील रोड से लेकर कालंद चुंगी, गुजरान गेट, गंज बाजार आदि इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात तक बारिश का सिलसिला जारी रहा।

बारिश और ओलावृष्टि से फसलें हुई बर्बाद

शुक्रवार की देर रात्रि अचानक आसमान में छाए काले बादल के कारण ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। बारिश से गेहूं, गन्ने, बरसीम और सरसों आदि की फसल नष्ट होने की कगार पर हो गई और गेहूं की फसल नीचे गिर गई। किसान शैलेंद्र उर्फ लिटिल, परविंदर जैन, मनोज कुमार, देवेंद्र प्रधान, अमित कुमार सुरेंद्रपाल सिंह, सन्नी चौधरी, आनंदपाल सिंह आदि ने बताया कि क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि के साथ आई बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल नीचे गिर गई।

08 18

फसल नीचे गिरने से फसल नष्ट हो गई। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति पर संकट पैदा हो जाएगा। यदि ऐसे ही बारिश होती रही तो किसानों के माथे की लकीर नहीं निकलेगी।

- Advertisement -

Recent Comments