Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

शराबकांड में चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

  • शराब पीने से तीन लोगों की हुई थी मौत, घटना में दोषी शराब माफिया पर हत्या का मुकदमा दर्ज

जनवाणी संवाददाता |

जानी खुर्द: मीरपुर जखेड़ा में जहरीली शराब के पीने से हुई तीन लोगों की मौत की घटना में एसएसपी अजय साहनी ने क्षेत्र के चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर जांच बैठा दी है।

जहरीली शराब से हुई तीन मौतों में समाजवादी पार्टी ने शराब माफिया, आबकारी व पुलिस के खिलाफ हत्या का मुकदमा, पीड़ित परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग रखकर आज गांव में ही महापंचायत की घोषणा कर रखी है।

सपा की महापंचायत को रालोद के वरिष्ठ नेता राममेहर ने भी अपना सर्मथन देकर पंचायत में शरीक होने की घोषणा की थी। मीरपुर जखेड़ा में बीते बुधवार को जहरीली शराब पीने से गांव के ही जगपाल कश्यप, पवन कुमार व अमित यादव की मौत हो गयी थी।

घटना में थाना पुलिस, आबकारी व जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की हुई मौत में जहरीली शराब से मौत को सिरे से खारिज कर दिया था। जबकि पीड़ित परिवार ने सीओ सरधना राजेन्द्र कुमार व ग्रामीणों के सामने चीख-चीख कर जहरीली शराब के सेवन से मौत बताया था।

घटना में थाना पुलिस ने अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। जहरीली शराब से गांव में हुई तीन व्यक्तियों की मौत को लेकर सपा नेता अतुल प्रधान नेताओं ने गांव पहुुंचकर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती देख गांव में ही आज महापंचायत करने की घोषणा कर दी।

सपा की घोषणा से जिला पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मीरपुर जखेड़ा गांव के क्षेत्र के दारोगा रावा चौकी इंचार्ज वीरेन्द्र चौधरी को लाइन हाजिर कर जांच शुरू कर दी। रावा चौकी इंचार्ज वीरेन्द्र चौधरी पर गाज गिरने से न तो पीड़ितों के परिजन संतुष्ट है और न ही सपा नेता अतुल प्रधान।

सपा नेता अतुल प्रधान ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख का मुआवजा, मृतक परिवार में से एक-एक परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी, दोषी बडे पुलिस, आबकारी अधिकारियों और शराब माफिया पर हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं होता तो परिवार को न्याय नहीं मिलेगा।

सपा नेता अतुल प्रधान ने बुधवार को गांव में होने वाली महापंचायत के मद्देनजर जनपद में सपा कार्यकर्ताओं से संपर्क कर महापंचायत में पहुंचने की अपील भी की है।

जहरीली शराबकांड पीड़ितों से मिले कांग्रेसी

जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मीरपुर जखेड़ा में जहरीली शराब कांड का शिकार हुए परिवारों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में दिनेश उपाध्याय, मनोज चौहान कुराली, रोहित राणा, राकेश कुशवाह, विजय चिकारा, मगन शर्मा, डा. विजेन्द्र कश्यप, प्रवक्ता हरिकिशन आंबेडकर गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से आंदोलन किया जा रहा है।

शासन व प्रशासन पर संगठन का पूरा प्रेशर है। कांग्रेस का प्रयास है कि मृतकों को उचित मुआवजा व दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। कांग्रेस इस आंदोलन को अंजाम तक पहुंचा कर दम लेगी। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व पीड़ितों के साथ है।

शराब कांड: रालोद ने भी की आर्थिक मदद

20 8
रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह ने मंगलवार को मीरपुर जखेड़ा में जहरीली शराब पीकर मारे गए लोगों के परिजनों से वीडियो कॉल कर बातचीत की। कहा कि उनको न्याय दिलाने के लिए रालोद आंदोलन करेगा। भाजपा की सरकार में तमाम अवैध काम हो रहे हैं, जिस पर भाजपा पर्दा डालने का काम कर रही है।

इसके अलावा रालोद प्रतिनिधिमंडल ने मरने वालों के परिजनों को 11-11 हजार रुपये देकर आर्थिक मदद की। युवा रालोद का एक प्रतिनिधिमंडल मीरपुर जखेड़ा गांव में पहुंचा।

मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा एवं पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष लतेश बिधूड़ी मेरठ युवा जिला के अध्यक्ष सोनू गुर्जर, युवा जिला अध्यक्ष कपिल चौधरी, जहां जहरीली शराब पीने के कारण तीन नौजवानों की एक ही दिन मौत हो गई थी।

भाजपा सरकार के विधायक एवं सांसद के नाक के नीचे शासन प्रशासन के सहयोग से अवैध शराब का धंधा चल रहा है, जिससे आए दिन जिले में मौत के कारण बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं।

परिजनों से राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने परिजनों का दुख साझा किया एवं पूर्ण रूप से सहायता सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान सौरभ, नीतू चौधरी, कपिल कल्याणपुर, अजय किनौनी, रुकमेष किनौनी, नरेंद्र, हर्ष, देवीलाल आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img