जनवाणी संवाददाता |
बागपत: पुलिस ने अभियान के दौरान शनिवार की रात विभिन्न स्थानों से 16 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे 416 लीटर हरियाणा व यूपी मार्का अवैध शराब बरामद की है। चमरावल की घटना के बाद से पुलिस अब तक 53 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है।
चमरावल की घटना के बाद एएसपी के निर्देश पर जनपद में शराब तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस अब तक करीब 53 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। शनिवार की रात पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 16 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 416 लीटर हरियाणा व यूपी मार्का अवैध शराब बरामद की गई।
सिंघावली अहीर पुलिस ने दस शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें अमित व ब्रजपाल निवासीगण कर्मअलीपुर गढ़ी, बाबर व नाजिम निवासीगण बसौद, अंकित व मोहित निवासीगण खिदौड़ा, सलीम निवासी गौसपुर, साजिद निवासी रोशनगढ़, उस्मान निवासी गौसपुर व अलीमुद्दीन निवासी रोशनगढ़ शामिल हैं। उनके कब्जे से 141 पव्वे व तीस पेटी हरियाणा व यूपी मार्का अवैध शराब बरामद हुई है।
थाना खेकड़ा पुलिस ने विजय निवासी गोठरा व नवीन निवासी खेकड़ा को 98 पव्वे हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया है जबकि रमाला पुलिस ने मुजफ्फरनगर जनपद के गांव सिसौली निवासी मंजीत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक बाइक व तीन पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद की है।
थाना छपरौली पुलिस ने नीरज निवासी ओढ़ापुर व साागर निवासी सिनौली को दो-दो पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा है। कोतवाली पुलिस ने बाघू निवासी सौरभ को 48 पव्वे हरियाणा मार्का देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है जबकि एक शराब तस्कर पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भाग गया। बाइक से 144 पव्वे यूपी मार्का अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।