- नन्हा नवाब बने लाल सिंह चड्डा फिल्म का हिस्सा।
डिजिटल फीचर डेस्क |
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया, ” उनके छोटे नवाब ‘जेह’ कर बन चुके है उनके आने वाली फिल्म का हिस्सा। जिसके कारण ये फिल्म उनके लिए और भी खास बन चुकी है।
करीना कपूर और आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ इस समय चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, इस फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है, जिस पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लोग इस ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने इस फिल्म का बायकॉट करने की मांग की है।
करीना कपूर ने ट्रेलर लांच होने के बाद अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर पोस्ट शरारे करते हुए बताया, ‘एक महामारी, दो लॉकडाउन, और बाद में एक बेबी। मेरी सबसे स्पेशल फिल्मों में से एक क्योंकि मेरे जेह बाबा भी इस फिल्म का हिस्सा (मेरे टम्मी में) हैं। अद्वैत और आमिर को धन्यवाद, जिन्होंने ना सिर्फ मुझे बल्कि हम दोनों को इसमें शामिल किया। ये एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी।’ बताते चलें कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ शूटिंग के दौरान करीना कपूर प्रेग्नेंट थीं।
आमिर खान और करीना कपूर ये फिल्म सिनेमा घरो में 11 अगस्त 2022 को रिलीज़ होगी।