Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorसहाबाओं की जिंदगी के मुताबिक जीवन गुजारें: मौलाना अंसार

सहाबाओं की जिंदगी के मुताबिक जीवन गुजारें: मौलाना अंसार

- Advertisement -
  • जोगीरम्पुरी में आयोजित हुई अजमत-ए सहाबा कांफ्रेस
  • सहाबाओं की जिंदगी से सबक लेने का किया गया आहवान

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: अजमत-ए सहाबा कांफ्रेंस में मौलाना अनसार ने सहाबाओं की जिंदगी के मुताबिक जिंदगी गुजारने व बच्चो को कुरआन की तालीम दिलाने पर जोर दिया। उन्होंने मुस्लिम समाज से नमाजों की पाबंदी करने पर भी बल दिया।

मदरसा इस्लामिया अरबिया इमदादुल उलूम जोगीरमपुरी में आयोजित।कांफ्रेस का आगाज कारी शाकिर ने तिलावत कुरान पाक से और कारी सददाम की नाते पाक से किया गया। जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलेमा जिला रामपुर से आए हजरत मौलाना मौहम्मद अनसार साहब ने सहाबाओं की अजमत को बयान करते हुए।

आपसी भाईचारे के साथ रहने पर बल दिया। उन्होंने अपने बच्चो को कुरआन की तालीम दिलाने, नमाजों की पाबंदी करने, नबी सल्ल. की जिंदगी को अपनाने पर जोर दिया। उलेमाओं ने मदरसे से हिफ्ज मुकम्मल करने वाले बच्चो हाफिज मो नवेद, हाफिज अजीम, हाफिज मो रिहान, हाफिज मौ. जैद, हाफिज उजैर आलम, हाफिज मौ. अनस, हाफिज मौ. सुहेल, हाफिज मौ. नवेद हाफिज मौ. फाजिल, हाफिज मौ अफजल की दस्तारबन्दी की।

इस मौके पर मदरसे मे मोहतमिम मौलाना अब्दुल बासित, मौलाना लईक अहमद, मौलाना इम्तियाज अहमद, मुफ्ती मौहम्मद ताइब, हाफिज मौहम्मद अख्तर, मौलाना मौहम्मद असगर, कारी शाकिर, कारी सद्दाम, मास्टर अब्दुल कादिर, मास्टर परवेज अहमद, कारी नौशाद, मौलाना मौहम्मद असलम, ग्राम प्रधान मौहम्मद रफी, मुफ्ती अरशद, मौलाना जावेद, मौलाना अबरार आदि मौजूद रहे। मुफ्ती मोहम्मद शाहिद साहब ने मुल्क मे अमनो अमान की दुआ कराई। हजरत मौलाना मुफ्ती शाहिद शैखुल हदीस जामा मस्जिद अमरोहा ने सदारत की व निजामत मौलाना सलीम अहमद ने की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments