Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

रक्षाबंधन पर रोक कर रखी जाएंगी लॉग रूट की बसें

  • 10 से 15 अगस्त तक लगातार ड्यूटी करने वालों को मिलेगी 1200 रुपये की प्रोत्साहन राशि

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ परिक्षेत्र में रक्षाबंधन के अवसर पर बसों के नियमित संचालन के लिए परिवहन निगम ने रणनीति तैयार की है। इसके अंतर्गत लॉग रूट की बसों को रोककर रखने का निर्णय लेते हुए 10 से 15 अगस्त तक चालक-परिचालक समेत सभी कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। वहीं इस अवधि में लगातार छह दिन ड्यूटी करने वाले चालक-परिचालकों के लिए 1200 रुपये प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा भी की गई है।

क्षेत्रीय प्रबंधक केके शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व दो दिन मनाए के कारण 10 अगस्त से लॉग रूट की बसों का संचालन रोककर रखा जाएगा। इस बीच 100-125 किमी के दायरे में अधिक से अधिक बसों को चलाने के निर्देश एआरएम समेत संचालन से जुड़े अधिकारियों को दिए गए हैं। इन बसों का इसी प्रकार संचालन 15 अगस्त तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

27 8

ताकि रक्षाबंधन के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आने-जाने वालों को यातायात के संबंध में कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि 10 से 15 अगस्त तक सभी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगाते हुए छह दिन ड्यूटी करने वाले चालक-परिचालकों को 1200 रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई है। वहीं कार्यशाला के कर्मियों के लिए भी अलग से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

आरएम केके शर्मा ने बताया कि मेरठ परिक्षेत्र के सभी परिचालकों को एंडरॉयड वर्जन की नई टिकट मशीनें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। इन मशीनों में जीरो बैलेंस का टिकट काटने की सुविधा रक्षाबंधन के लिए शुरू की जाएगी। जिसका नियंत्रण लखनऊ मुख्यालय से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक की जानकारी के मुताबिक 10 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजने के साथ ही महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की सुविधा लागू हो जाएगी। जो 48 घंटे यानि 12 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक जारी रहेगी।

हर बस पर चढ़ने लगा तिरंगे का जादू

मुख्यालय से भेजे गए तिरंगे स्टीकर्स से बसों को सजाने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। बताया गया है कि इन स्टीकर्स को परिवहन निगम और अनुबंधित सभी बसों पर लगाया जाएगा। इसके अलावा हर रोडवेज डिपो और प्रमुख स्टैंड पर स्टीकर्स लगाने का काम किया गया है। लगभग 12 इंच गुना 15 इंच साइज के स्टीकर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त के मध्य तिरंगा लाना है, घर घर फहराना का संदेश अंकित किया गया है।

मेरठ रीजन को मिलेंगी 10 बीएस-6 बसें

आगामी 10 अगस्त को सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 150 नई बीएस-6 बसों का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर ट्राइविंग टेस्ट, टेस्टिंग इंस्टीट्यूट, आॅटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, सारथी हाल और बस स्टेशनों का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे। विभागीय सूत्रों ने जानकारी दी कि 150 नई बीएस-6 बसों में से 10 बसें मेरठ रीजन में भेजी जाएंगी। इनमें से चार बड़ौत डिपो, चार गढ़ डिपो और दो मेरठ डिपो को दी जा सकती हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Shamli News: व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मांगने का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता शामली: शामली शहर में मोबाइल व्यापारी से 20...

Muzaffarnagar News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जनवाणी संवाददाता|मुजफ्फरनगर: 17 मई 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा...

Muzaffarnagar News: पुलिस व जानलेवा हमला करने वाले के बीच मुठभेड़, आरोपी को गोली लगी

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस ने एक...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हडकंप

जनवाणी संवाददाता |नानौता: संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात्रि मोबाइल...
spot_imgspot_img