जनवाणी संवाददाता |
भगवानपुर: हाल्लूमजरा ग्राम पंचायत से प्रधान पद पर लोकेश सैनी पत्नी राजेश सैनी ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान ग्राम पंचायत से संभ्रांत लोग मौजूद रहे। उन्होंने जीत दिलाने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान की उम्मीदवार लोकेश सैनी ने कहा कि ग्रामीणों ने अनुरुप विकास कराने की उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जनता ने अगर उन्हें मौका दिया तो वह हाल्लूमजरा ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए दिन-रात कार्य करेंगी।
राजेश सैनी ने कहा कि जनता ने सेवा करने का मौका दिया तो वह निडर होकर विकास कार्य करने का कार्य करेंगे। भ्रष्टाचार मुक्त ग्राम पंचायत देने का कार्य करेंगे।
इस मौके पर महिपाल सैनी, कुंवरपाल सिंह, सत्यपाल सैनी, लक्ष्मी चंद्र सैनी, अंकित सैनी, सुलेख चंद्र सैनी, नाथीराम सैनी, विक्की सैनी, अंजू सैनी, बाबूराम सैनी, बेदपाल सैनी, चमकेश सैनी, आकाश सैनी, नितिन कुमार, जैकी सैनी, विकास सैनी, निकित सैनी, विजयपाल सैनी, विशाल सैनी आदि मौजूद रहे।