जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: श्री 1008 अजितनाथ दिगंबर जैन प्राचीन मंदिर मंडी बड़ौत में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के दूसरे दिन श्री अजितनाथ पाठशाला के सौजन्य से श्री वर्धमान विधान का आयोजन किया गया और हर्षोल्लास के साथ नाचते गाते जैन श्रधालुओ ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक की खुशीया मनाई।
पीत वस्त्र धारी इंद्रगणों ने जिनेन्द्र भगवान की प्रतिमा का गर्म प्रासुक जल से अभिषेक किया। शांतिधारा का सौभाग्य सौधर्म इंद्र संजय कुमार गौरव जैनको, वैभव जैन, राजीव जैन, उज्ज्वल जैन को प्राप्त हुआ। कुबेर इंद्र का सौभाग्य अमित जैन को, यज्ञनायक का सौभाग्य विकास जैन को, इशान इंद्र का सौभाग्य अनिल जैन को और सानत इंद्र का सौभाग्य सौरभ जैन को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर संगीतकार अशोक राय म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुंदर भजन भी प्रस्तुत किए गए। नित्य नियम पूजन में इंद्र इंद्राणियो द्वारा देवशास्त्र गुरु समुच्चय पूजन,भगवान महावीर पूजन और की गई। श्री वर्धमान विधान के अंतर्गत सौधर्म इंद्र द्वारा मंडल पर 108 अर्ध समर्पित किए गए। रात्रि में मंदिर में जैन श्रद्वालुओ द्वारा महावीर भगवान की आरती की गयी। कार्यक्रम में सुभाष चंद जैन,अशोक जैन, हंस कुमार जैन, वरदान जैन,राजकुमार जैन, प्रमोद जैन, अमित जैन,रश्मि जैन, नीतू जैन, डिंपल जैन, अर्चना जैन आदि उपस्थित थे।
What’s your Reaction?
+1
+1
3
+1
+1
+1
+1
+1