जनवाणी संवाददाता |
नानौता: नगर के थाना रोड स्थित कालोनी के बीच लगे मोबाइल टावर के पावर बॉक्स में आग लग गई। टावर के पॉवर बॉक्स में आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची दमलक की गाड़ी से पूर्व ही कालोनीवासियों ने आग पर काबू पाया।
नगर के थाना रोड स्थित एक कालोनी वाली गली में एक मोबाइल कम्पनी का टॉवर लगा हुआ है। सोमवार को अपरहण करीब साढ़े तीन बजे अचानक से टॉवर के पॉवर बॉक्स में आग लग गई। टॉवर से आग की ऊंची ऊंची लपटें व धुआं उठता देख कालोनीवासियों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई, कालोनीवासी द्वारा आनन फानन में पुलिस व टॉवर इंचार्ज को सूचना दी गई।
कालोनीवासियों व टॉवर ऑपरेटर ने पॉवर बॉक्स पर मिट्टी व फायर सिलेंडर से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक रामपुर मनिहारान से दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची तबतक आग पर काबू पाया जा चुका था। यदि समय रहते आग पर काबू ना पाया गया होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
दमकल कर्मियों ने टॉवर ऑपरेटर को आग से बचाव के सम्बंध में जानकारी दी गई। कम्पनी के सुपरवाइजर सुशील कुमार ने बताया कि टॉवर के पॉवर बॉक्स में आग लगने से नुकसान का सही आकलन नही किया जा सकता है। आग लगने से जो मशीन खराब हुई है वो काफी महंगी है।