नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। आज अक्षय तृतीया अवसर पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ की टीम ने 5 अलग-अलग भाषाओं में लिरिकल मोशन पोस्टर रिलीज किया है। श्रीराम की भक्ति का गुणगान दर्शकों के दिल में जोश भर रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ की लिरिकल ऑडियो क्लिप की बात करें तो ऑडियो में आप सुन सकते हैं- ‘तेरे ही भरोसे हैं हम, तेरे ही सहारे। दुविधा की घड़ी में ये मन तुझको ही पुकारे। तेरे ही बल से है बल हमारा, तू ही करेगा, मंगल हमारा। मंत्रों से बढ़के तेरा नाम, जय श्री राम राजा राम।’ लिरिकल ऑडियो क्लिप हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में है। बता दें कि इसे अजय-अतुल ने बनाया है। ये दोनों भक्ति गीतों के लिए जाने जाते हैं।
జై శ్రీరామ్ 🏹
If you can't visit the Char Dhaam,
Just chant the name of Prabhu Shri Ram.
Jai Shri Ram 🙏🏻#JaiShriRam lyrical motion poster out now!Telugu: https://t.co/NRBMx9OZKK
Hindi: https://t.co/RB0fiFcNyG#Adipurush #Prabhas @omraut #SaifAliKhan @kritisanon pic.twitter.com/p2fHjum7AZ— UV Creations (@UV_Creations) April 22, 2023