Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarतीन नवीन आपराधिक कानूनों से आमजनता के साथ गोष्ठी कर किया जागरूक

तीन नवीन आपराधिक कानूनों से आमजनता के साथ गोष्ठी कर किया जागरूक

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर : भारत सरकार द्वारा तीन नवीन आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम को लागू किये जाने के बाद तीनों आपराधिक कानूनों के विषय में आमजनता को जागरूक करने के उद्देश्य से एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा थाना सिविल लाईन पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में आमजनता को तीनों नवीन आपराधिक कानूनों के विषय में बताया गया तथा इन कानूनों में आमजनता के हित के लिये किये गये प्रावधानों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।

WhatsApp Image 2024 07 01 at 3.30.51 PM 1

एसएसपी द्वारा आमजनता को बताया गया कि इन तीनों आपराधिक कानूनों का उद्देश्य जनता को शीघ्र न्याय प्रदान करना है। आज से थानों पर पंजीकृत होने वाले आपराधिक अभियोग अब नवीन आपराधिक कानूनों की धाराओं में ही दर्ज किये जायेंगे। इसके साथ ही एसएसपी द्वारा गोष्ठी में आये सभी लोगों से अपील की गयी सभी लोग इन तीनों आपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी करें तथा अन्य लोगों में भी इनका प्रचार-प्रसार करें, जिससे अन्य लोगों भी इन कानूनों के विषय में जागरूक हो सकें।

WhatsApp Image 2024 07 01 at 3.30.51 PM

उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल, एसपीओ अमित कुमार त्यागी, एसपीओ नीरज कान्त मलिक, एसपीओ अमरीश त्यागी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments