Home Uttar Pradesh News Meerut युवक की हत्या कर शव मदीना कॉलोनी में फेंका

युवक की हत्या कर शव मदीना कॉलोनी में फेंका

0
युवक की हत्या कर शव मदीना कॉलोनी में फेंका
  • बाइक से घसीट कर लाया गया शव, शिनाख्त नहीं

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक युवक की लावारिस लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे सीओ कोतवाली अरविंद कुमार चौरसिया ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन आसपास के लोगों की तमाम कोशिशों के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी।

लाश को मदीना कॉलोनी में लाकर फेंका गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आसपास के थाना क्षेत्रों में इसकी सूचना भिजवा दी गई है। जिससे कि लावारिस शव की पहचान हो सके। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी शव के आसपास के नमूने एकत्र किए हैं ।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को मदीना कॉलोनी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक की हत्याकर उसके शव को मदीना कालोनी में लाकर फेंका गया है। पुलिस के मुताबिक प्रथम जांच में लग रहा है कि युवक को बाइक से घसीटते हुए मदीना कालोनी लाया गया है।

उसके बाद उसे दीवार के सहारे बैठा कर हत्यारोपी फरार हो गए। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दुपट्टे से गला दबाकर युवक ही हत्या की गई है। आसपास के लोगों द्वारा मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, जिसके बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट प्रशांत कपिल ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

पबजी को किया मना, बेटे ने काट डाली पिता की गर्दन

खरखौदा: नौजवानों के दिलों दिमाग पर मोबाइल पर गेमिंग का नशा इस कदर हावी है कि इसके लिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार है। शहर में भी एक ऐसा ही खौफनाक मामला सामने आया है। जहां पिता ने जब बेटे को मोबाइल पर गेम खेलने से रोका तो सिरफिरे बेटे ने अपने ही पिता की गर्दन छुरी से रेत डाली।

इतना ही नहीं इसके बाद उसने खुद की भी गर्दन पर छुरी से कई वार किए है। जिसके बाद हड़कंप मच गया और दोनों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। फिलहाल दोनों जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं।

मामला शहर के बिजली बंबा चौकी क्षेत्र की जमना नगर कालोनी में इरफान अपनी पत्नी मारुफनी और बेटे आमिर के साथ रहता है। आमिर मोबाइल पर गेम खेलने का आदी है। युवक के दिलों दिमाग पर गेमिंग का नशा इस कदर है कि उसे इसके अलावा कुछ भी नहीं सूझता।

पहले पबजी और अब उसी की तर्ज पर कई और गेम खेलने में दिन रात एक कर देता है। पिता इरफान ने जब बेटे को मोबाइल पर गेम खेलने से रोका तो यही बात बेटे को नागवार गुजरी और उसने पहले तो अपने पिता से हाथापाई की। जिसके बाद घर में रखी छुरी से पिता इरफान की गर्दन रेत डाली। पिता पर जानलेवा हमले से कोहराम मच गया। जिसके बाद आमिर घबरा गया और उसने भी खुद की गर्दन में छुरी से कई बार कर डाले।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने दोनों को मेडिकल में भर्ती करा दिया। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर है। दोनों जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। आमिर की इस लत के कारण इलाके के लोग उसे मानसिक रोगी भी कहते हैं। पिता ने उसका इलाज भी कराना शुरू किया, लेकिन मोबाइल पर गेम की लत ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और अब अंजाम आपके सामने हैं।

कलियुगी हत्यारोपी बेटे को पुलिस ने भेजा जेल

03 15

तीन दिन पूर्व एक गांव में मां को मौत के घाट उतारने वाले पुत्र को पुलिस ने गांव के समीप ट्यूबवेल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घायल बहन ने उसके खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी थी। बता दे कि गांव बली निवासी मां रीता और बहन अंजलि मंगलवार की रात घर के आंगन में सोयी हुई थी।

तभी रीता का इकलौता पुत्र विनित शराब के नशे में पहुंचा और मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा तो मां के इनकार करने पर कलियुगी पुत्र विनित ने धारदार हथियार से हमला कर मां को मौत के घाट उतार दिया था तथा बीच बचाव में आई बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल बहन अंजलि ने अपने भाई विनित के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। गुरुवार को पुलिस ने कलियुगी पुत्र विनित को गांव बली के समीप ट्यूबवेल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।