Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

अतीक अहमद का गुजरात से निकला काफिला, माफिया के हाथपांव फूले!

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज रविवार को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी पुलिस माफिया अतीक अहमद का काफिला लेकर रवाना हो चुकी है। माफिया अतीक अहमद को पुलिस सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जायेगा। साथ ही माफिया के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाने की तैयारी है। दोनों से उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस पूछताछ करेगी।

सड़क मार्ग से लाने की तैयारी

माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज सड़क मार्ग से लाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार अतीक को पुलिस साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए निकल चुकी है।

अतीक, अशरफ, शाइस्ता समेत कई पर दर्ज है केस

उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, पुत्र असद, अली, उमर, शूटर, गुलाम, साबिर, मुस्लिम गुड्डू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।

इस मामले में पुलिस अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और आधा दर्जन से अधिक मददगारों के मकानों पर बुलडोजर चला चुकी है। यह कार्रवाई अभी जारी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: गन्ने की फसल में बीमारियों की रोकथाम के लिए मंसूरपुर शुगर मिल ने की किसानों के खेतों में जांच

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स शुगर मिल मंसूरपुर...
spot_imgspot_img