Tuesday, July 22, 2025
- Advertisement -

योग के रंग में रंगी महाभारत कालीन तीर्थ नगरी

  • दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई योगाभ्यास शिविर की शुरुआत, सम्पूर्ण विश्व ले रहा योग का लाभ

जनवाणी संवाददाता |

हस्तिनापुर: आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाभारत कालीन ऐतिहासिक तीर्थ नगरी हस्तिनापुर के राजकीय इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल में एक दिवसीय योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस और कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिक योगेंन्द्र उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलन कर योगाभ्यास शिविर की शुरुआत की। तदोपरांत योगाचारियों ने कस्बे के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों और स्कूलों से आये बच्चों को योग का अभ्यास कराया। योग अभ्यास शिविर के समापन के बाद दोनों मंत्रियों ने राजकीय इंटर कालेज परिसर में पौधरोपण किया।

महाभारत कालीन तीर्थ नगरी हस्तिनापुर में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आयुष मंत्रालय द्वारा चयनित 75 स्थलों में योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हस्तिनापुर को भी शामिल किया गया। मुख्य अतिथि पशुपति कुमार पारस खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग भारत सरकार ने योगाभ्यास आगंतुकों को संबोधित करते हुए पशुपति कुमार नाथ पारस खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग भारत सरकार ने कहा कि मैं इतिहास की इस पावन भूमि हस्तिनापुर को नमन करता हूं।

28 8

जिस पर मुझे आज योग दिवस के अवसर पर आने का मौका मिला। देश में योग दिवस यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयी थी और वर्तमान में यह यात्रा पूरे जोर शोर व हर्षाेल्लास के साथ जारी है तथा प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है तथा सम्पूर्ण विश्व योग से लाभान्वित हो रहा है। कोरोना महामारी में भारत स्वास्थ्य लाभ के रूप में उभरा, ऐसे कठिन काल में भी योग से विश्व को लाभ प्राप्त हुए।

30 4

योग भारत की प्राचीन परम्परा है। कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी उत्तर प्रदेश सरकार योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि हस्तिनापुर का नाम आते ही भगवान श्रीकृष्ण का नाम याद आता है। यह बडेÞ गौरव की बात है कि क्रांति का इतिहास लिखने वाली इस हस्तिनापुर की धरती पर योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने मंगलवार को योग दिवस मनाये जाने के महत्व के संबंध में बताया कि आज के दिन सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायन में प्रवेश करता है तथा आज का ही वह दिन है, जब सूर्य का पूर्ण प्रकाश पृथ्वी पर पड़ता है। भाजपा सरकार ने सांस्कृतिक, पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थलो का चयन करते हुए योग दिवस का भव्य आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है।

31 4

कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला संयोजक सुनील पोसवाल ने किया। इस दौरान उन्होंने अतिथियों को गीता भेंट की। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, डीएफओ राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव, अधिशासी अधिकारी हस्तिनापुर मुकेश मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, मंडल अध्यक्ष हरिओम शर्मा, सुशील नागर, सोमनाथ पपनेजा आदि सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

योग की मस्ती सबसे सस्ती

योग आभ्यास शिविर में मोक्षायतन योग संस्थान के योगाचार्य अमित गर्ग द्वारा जीवन में योग की महत्ता को बताते हुये कहा कि योग की मस्ती सबसे सस्ती होती है। इस दौरान योगाचार्य और उनकी टीम ने आगंतुकों का दंडासन, भुजंगासन, उत्कटासन, कपालभाति प्राणायाम जैसे दर्जनों योगाभ्यास कराया।

बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हुए शामिल

योगाभ्यास शिविर में जहां जनपद के दर्जनों विभागों के अधिकारियों के साथ स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। वहीं योग शिविर में कस्बे के लोगों की भीड़ भी उमड पड़ी। बच्चे से लेकर बुुजुर्ग तक हजारों लोगों ने योग शिविर में शामिल होकर योगाभ्यास किया।

कोई पद्मासन में बैठा तो किसी ने लगाया ध्यान

स्वामी विवेकानंद योग फाउंडेशन हस्तिनापुर के संस्थापक योग प्रशिक्षक भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं योग दिवस कार्यक्रम के सह जिला संयोजक सुनील पोसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपूर्ण उद्बोधन को जो लगभग 40 मिनट का था, योग मुद्रा में सुनकर एक बड़ा कीर्तिमान बनाया। जिसके लिए सुनील पोसवाल ने अथक प्रयास में परिश्रम किया। युवा योगाचार्य अकुंर आर्या ने योगाभ्यास से पूर्व एडवांस योगा टिट्टिभासन लगााया।

योग से क्रोध को भी किया जा सकता है नियंत्रण: कर्मवीर

अंतर्राष्टÑीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विवि के खेल मैदान पर सात दिनों से चल रहे योग शिविर के समापन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विवि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, सांसद राजेंद्र अग्रवाल और राज्य सभा सासंद लक्ष्मीकातं वाजपेई ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। इस अवसर पर योग गुरु स्वामी कर्मवीर ने कहा कि योग ही योग का गुरु है अर्थात मनुष्य के अंदर किसी भी प्रकार के विकार का समाधान योग के द्वारा ही संभव है।

योग का वास्तविक अर्थ जोड़ना है। इसलिए योग के माध्यम से समानता, समरसता, एकरुपपता उत्पन्न होती है। यदि कोई भी व्यक्ति नियमित रूप से योग करता है तो यह हो नहीं सकता कि वह क्रोधी हो या किसी के प्रति द्वेषभावना रखता हो। इस दौरान स्वामी कर्मवीर ने योग की कई क्रियाएं संपन्न कराई। जिसमें कपाल भाती,महायोग क्रिया के चारों भाग, कपोत उज्जयी, हलासन, मरकट आसन, हनुमान आसन, नौकासन आदि योग एवं आसन कराएं।

विवि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों के कारण आज योग की महत्ता एवं उपयोगिता लोगोंको समझ आने लगी है। विवि का दायित्व है कि इस प्रकार के सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों को न केवल प्रोत्साहन दे बल्कि ऐसे आयोजनों का नेतृत्व भी करें। हमारा प्रयास है कि समाजहित के ऐसे कार्य में हमारी सहभागिता और अधिक बढे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रशांत कुमार एवं राजनकुमार ने किया। इस अवसर पर अश्वनी गुप्ता, वीनस शर्मा, प्रो. मृदुल गुप्ता, प्रो. नवीन चंद्र लोहनी, प्रो. जयमाला, जबर सिंह सोम आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सावन के दूसरे सोमवार को शिवभक्तों पर राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने की पुष्प वर्षा

जनवाणी संवाददाता |गागलहेड़ी/सहारनपुर: सावन माह की कांवड़ यात्रा में...
spot_imgspot_img